बिहार में भी कोरोना का कहर, 38 साल के युवक की मौत

कोरोनावायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोनावायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है.
i
कोरोनावायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है.
(फोटो: iStock)

advertisement

कोरोनावायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. बिहार में 38 साल के एक शख्स की मौत हो गई है. ये शख्स कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया था. युवक की शनिवार रात पटना के एम्स अस्पताल में मौत हो गई. वो शख्स 2 दिन पहले ही कतर से देश लौटा था.

बिहार में कोरोनावायरस के मामले अभी तक नहीं आए थे, लेकिन अब दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है और एक शख्स का इलाज हो रहा है. अभी तक बिहार कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा हुआ था, लेकिन इस वायरस ने अब बिहार में भी पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं.

मुख्य सचिव ने बताया कि मृतक सैफ पटना एम्स में भर्ती होने के पहले कहां इलाज कराया और किन-किन लोगों के संपर्क में रहा उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पटना एम्स के अधीक्षक डॉ. सी एम सिंह ने बताया कि मरीज के सैंपल को जांच के लिए 20 मार्च को ही आरएमआरआई भेजा गया था पर जांच रिपोर्ट उसकी मौत के बाद कल शाम को मिली थी.

महाराष्ट्र में भी मौत

कोरोनावायरस से महाराष्ट्र में एक और मौत हो गई है. 63 साल के एक बुजुर्ग को 19 मार्च को मुंबई एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. 21 मार्च की रात उनकी मौत हो गई. मरीज को डायबटिज था और हाई बीपी की भी शिकायत थी. इससे पहले मुंबई में ही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी.

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद कुल कन्फर्म पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 324 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. इस बीच, देश में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम की जनता कर्फ्यू की अपील को देखते हुए सुबह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ट्रेनें नहीं चल रही हैं. बसें खाली हैं और दुकानों पर ताला लटका हुआ है. लोग घरों में ही हैं.

ये भी पढ़ें : Covid 19: सेहत को मौलिक अधिकार बनाना जरूरी, क्यूबा से सीखना चाहिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2020,12:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT