Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मन की बात: PM का 26/11 के शहीदों को नमन, अंबेडकर को किया याद

मन की बात: PM का 26/11 के शहीदों को नमन, अंबेडकर को किया याद

मन की बात कार्यक्रम का ये 38 वां एपिसोड है

द क्विंट
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’
(फोटो: PIB)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए आज देश को संबोधित किया. यहां जानें 38वीं ‘मन की बात’ की खास बातें:

1. पीएम ने संविधान दिवस के मौके पर बाबा साहब अंबेडकर और सरदार पटेल को याद किया.

2. प्रधानमंत्री ने 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बोले ‘वैश्विक आतंक से निपटने सभी देशों को एक साथ आना होगा.’

3.पीएम ने चार दिसंबर को आने वाले नौसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने नौसेना के योगदान को भी याद किया.

4. उन्होंने ‘मृदा कार्ड’ के लाभ बताते हुए हमीरपुर के टोही गांव में इससे हुए लाभ क बारे में बताया.

5. प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों के लिए समावेशी समाज की बात भी कही. उन्होंने दिव्यागों द्वारा पैरा ओलंपिक और देश के अन्य खेलों में किए गए शानदार प्रदर्शन का भी जिक्र किया.

6. पीएम ने इस महीने आने वाली ईद की भी शुभकामनाएं दीं. उन्होने कहा ‘पैगंबर साहब का जन्मदिन देश में भाईचारा और शांति लेकर आएगा.’

संविधान सभा निर्माताओं को याद किया

प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान दिवस के मौके पर बाबा साहब और सरदार पटेल को याद करते हुए कहा:

<b>आज संविधान बनाने वालों को याद करने का दिन है. बाबा साहब की संविधान पर अमिट छाप है. हम उन्हें नमन करते हैं. उनका योगदान अविस्मरणीय है. 15 दिसंबर को सरदार पटेल की पुण्यतिथि है. वे संविधान सभा के सदस्य थे. वे मूलभूत अधिकारों पर बनी कमेटी के अध्यक्ष थे. हम उन्हें याद करते हैं.</b>

26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में बढ़ रहे आतंकवाद पर चिंता जाहिर करते हुए सभी देशों को एक साथ आने का आह्वान किया. उन्होंने 26/11 के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी.

नौ साल पहले मुंबई पर हमला बोला गया. देश उन सुरक्षाकर्मियों को नमन करता है जिन्होंने जान गंवाई. आतंकवाद आज वैश्विक हो गया है. पहले दूसरे देश भारत की चिंता पर ध्यान नहीं देते थे. लेकिन अब सभी देश इस पर ध्यान दे रहे हैं. विश्व के देशों को एकजुट होकर इसे हराना होगा.

PM ने दी नौसेना दिवस की शुभकामनाएं

<b>चार दिसंबर को नौसेना दिवस है. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. हमारी नदियां हमारा गेटवे हैं. इनका महासागरों के साथ अटूट बंधन है. चोलों के समय नौसेना सर्वशक्तिमान थी. इनकी जानकारी संगम साहित्य में उपलब्ध है. चोल नेवी में बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. शिवाजी महाराज ने भी कोंकण में दमदार नौसेना बनाई थी.उनके ज्यादातर किले समुद्र से घिरे थे. इनकी रक्षा उनकी नौसेना ही करती थी. हमारी नौसेना ने आजादी के बाद युद्धों में अहम भूमिका निभाई. </b>

मानवीय कार्यों में भी नौसेना ने निभाई अहम भूमिका

<b>मानवता के क्षेत्र में भी नौसेना ने अहम भूमिका निभाई. पिछले दिनों म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका की मदद की थी. पापुआ न्यू गिनी के मछुआरों को हमारी नौसेना ने बचाया था. फिजी तक नौसेना ने आरोग्य सेवाएं पहुंचाईं. हम सेनाओं के प्रति हमेशा गौरव का भाव रखते हैं.</b>

प्रधानमंत्री ने लोगों से सैनिकों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए कोशिश करने की बात भी कही.

‘मृदा कार्ड से किसानों ने उठाया लाभ’

5 दिसंबर को मृदा दिवस है. हम जो भी खाते हैं, वो मिट्टी से जुड़ा हुआ है. पूरा जीवन मिट्टी से जुड़ा हुआ है. हम मिट्टी के महत्व को लेकर प्राचीन समय से ही जागरुक रहे हैं. किसान के जीवन में मिट्टी के प्रति भक्ति और वैज्ञानिक तरीके से मिट्टी को संवारने की अहमियत रही है.
प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के टोही गांव का जिक्र किया. इस गांव में मृदा कार्ड का उपयोग कर मुनाफे में बड़ी बढ़त हुई है.

पीएम के मुताबिक, ‘देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा मृदा कार्ड बनाए गए हैं. यूरिया,फर्टिलाइजर्स से धरती को नुकसान हुआ है. किसानों को संकल्प लेना होगा 2022 तक यूरिया का उपयोग किया जाएगा.’ प्रधानमंत्री ने बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग पर भी चिंता जताई.

दिव्यांगों पर बोले पीएम

<b>हमारे दिव्यांग बच्चों ने रियो ओलंपिक में चार मेडल जीते. उदयपुर में पैरास्वीमिंग में भी दिव्यांगो ने हिस्सा लिया. उन्हीं में जिगर ठक्कर ने हिस्सा लिया. उनके शरीर में 80 फीसदी मांसपेशियां नहीं है. लेकिन उन्होंने स्वीमिंग में 11 मेडल जीते. अब वे पैरालंपिक ओलंपिक के लिए चुने गए. हमारी कोशिश है कि देश में समावेशी समाज का निर्माण हो.</b>

प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल की शुरूआत सकारात्मक रुख से करने की बात कही. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर #PositiveIndia चलाने की बात कही.

पिछली बार ‘मन की बात’ में पीएम मोदी का फोकस युवाओं और योग पर था. योग की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा था कि योग से युवाओं की कई बीमारियों का आसानी से समाधान हो जाता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने छठ महापर्व, फुटबाल, खादी और शहीदों पर भी अपनी बात रखी थी.

पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण 10 भाषाओं में किया जाता है. ऑल इंडिया रेडियो इसे अंग्रेजी और संस्कृत में भी प्रसारित करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Nov 2017,11:02 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT