Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक लाइव जाने के बाद जामिया में गोली चलाने वाला ये शख्स कौन है?

फेसबुक लाइव जाने के बाद जामिया में गोली चलाने वाला ये शख्स कौन है?

शख्स का नाम है गोपाल, जो खुद को रामभक्त बताता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
फेसबुक लाइव जाने के बाद जामिया में गोली चलाने वाला ये शख्स कौन है?
i
फेसबुक लाइव जाने के बाद जामिया में गोली चलाने वाला ये शख्स कौन है?
(फोटो: IANS/PTI/Altered by The Quint)

advertisement

दिल्ली के जामिया इलाके में CAA के विरोध में निकाले जा रहे मार्च में गुरुवार को अचानक हड़कंप मच गया. एक सिरफिरे ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए और गोली चला दी. ये सिरफिरा खुद को रामभक्त बताता है.

इसकी फेसबुक प्रोफाइल के बॉयो में लिखा है- "रामभक्त गो** नाम है हमारा.... BIO में इतना काफी है. वाकी सही समय आने पर.. जय श्री राम."

(फोटो: फेसबुक प्रोफाइल)

गोली चलाने से पहले फेसबुक लाइव भी किया

उसकी फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, जामिया में हमले से पहले उसने फेसबुक लाइव किया था. इनकी ज्यादातर पोस्ट में ये खुद को कट्टर हिंदू बताते हैं. हालांकि फेसबुक लाइव में वह कुछ बोला नहीं. फेसबुक लाइव में सिर्फ जामिया इलाके की भीड़ दिखा रहा है.

उसने हमला करने के 2 घंटे पहले फेसबुक पर कई पोस्ट किए थे. पोस्ट में लिखा था-

  • ‘शाहीन बाग... खेल खत्म’
  • 'मेरी अंतिम यात्रा पर ... मुझे भगवा में ले जाएं... और जय श्री राम के नारे हो'
  • 'मैं यहां अकेला हिंदू हूं'
  • 'कोई हिंदू मीडिया नहीं है यहां'
  • 'मैं यहां अकेला हिंदू हूं'
  • 'मेरे घर का ध्यान रखना'
  • 'आजादी दे रहा हूं'
गोली चलाने वाले शख्स की फेसबुक पोस्ट(फोटो: फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोली लगने से एक शख्स के घायल

दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस हमले से एक शख्स घायल भी हो गया है. घायल युवक को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदों के मुताबिक, 'गोली चलाने वाले ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.'

अचानक गोली चलने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, "युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई. उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है. युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है."

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जाना था. इसी दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. जब छात्र प्रोटेस्ट में नारा लगा रहे थे तब ही एक शख्स बंदूक लेकर भीड़ को गोली मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच उसने गोली चला दी. जिसमें एक छात्र घायल हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2020,04:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT