Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हार्दिक पटेल पर फेंकी गई स्याही,कहा- BJP ने एेसे कराया मेरा स्वागत

हार्दिक पटेल पर फेंकी गई स्याही,कहा- BJP ने एेसे कराया मेरा स्वागत

स्याही पर हार्दिक ने शायरी लिख कर अपने विरोधियों पर ताना कसा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 हार्दिक पटेल पर एक शख्स ने सियाही फेंक दी
i
हार्दिक पटेल पर एक शख्स ने सियाही फेंक दी
(फोटो: ANI)

advertisement

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर एक शख्स ने सियाही फेंक दी. साथ ही हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. बाद में पुलिस ने स्याही फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

स्याही फेंकने वाले शख्स ने खुद का नाम मिलिंद गुर्जर बताया है. मिलिंद के मुताबिक वो हार्दिक के मध्य प्रदेश आने से नाराज है. इसलिए विरोध जताने के लिए उसने हार्दिक पर स्याही फेंकी है. हालांकि हार्दिक पटेल के समर्थकों ने मिलिंद की पिटाई कर दी. वहीं हार्दिक पटेल ने स्याही फेंकने की घटना का आरोप बीजेपी पर लगाया है.

हार्दिक पटेल ने खुद पर स्याही फेंके जाने पर कहा, "मुझ पर स्याही फेंक कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया. स्याही फेंकने वालों को हमने माफ किया, लड़ाई हमारी जारी है. गोलियों से नहीं डरता तो स्याही से कैसे डरूंगा? मेरे साथ Y सिक्योरिटी चलती है, मेरा जैसा व्यक्ति अगर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा.''

स्याही पर शायरी

वहीं स्याही फेंके जाने पर हार्दिक ने शायरी लिख कर अपने विरोधियों पर ताना कसा है. हार्दिक ने लिखा है, “बेगमगंज से राहतगढ़-मप्र के रास्ते में बड़ी संख्या में किसान हमारे साथ जुड़े, यह लड़ाई किसान और युवा की हैं.”

“ये जिसने भी फेंकी है स्याही धधकते शोलों पर

शरारे हो के जुदा आग से उचटने लगे

योद्धा हम ही है जिसने रास्ते नहीं बदले

वो जलजले थे के दरिया भी राह से हटने लगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि हार्दिक पटेल मध्य प्रदेश के सागर जिले में होने वाले किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में उनके अलावा गुजरात के कांग्रेस विधायक और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी भी शामिल होंगे.

कांग्रेस के सिंधिया को समर्थन

इससे पहले मंदसौर में एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे लाना चाहिए और उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करना चाहिए. हार्दिक ने कहा कि अगर कांग्रेस सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाती है, तो वह उनका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मेरा तो व्यक्तिगत भी मानना है कि सिंधिया को आगे लाना चाहिए.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2018,01:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT