Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल की खूबसूरत वादियां, सर्द मौसम और पीएम मोदी की रैली

हिमाचल की खूबसूरत वादियां, सर्द मौसम और पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होंगे युवा बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर जैसे नेता.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
(फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक जनसभा करने पहुंचेंगे. पीएम मोदी की यात्रा के चलते सोमवार को मंडी जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखाई दी. हिमाचल प्रदेश में भी साल 2017 में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं.


बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में 50 से ज्यादा सीटें जीतने के लिए तैयारी शुरु कर दी हैं. इन तैयारियों में पीएम मोदी की जनसभा और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा शामिल है.

किले में तब्दील हुआ मंडी

मंडी के पुलिस अधीक्षक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि रैली स्थल पंड्डाल मैदान की किलेबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पूरे एरिया को 13 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर पर पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी नजर रखेंगे.

ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से उचित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि हर जगह कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसपीजी की एक टीम यहां डेरा डाले हुए है और जिला प्रशासन तथा पुलिस के साथ सुरक्षा प्रबंधों को समन्वित कर रही है.

मध्य रेंज, मंडी के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने कहा कि जनसभा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और शरारती तत्वों पर निरंतर नजर रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

पीएम मोदी कर सकते हैं तीन पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन

पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश की इस यात्रा में तीन पॉवर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन कर सकते हैं. इन प्रोजेक्ट्स में एनटीपीसी की 800 मेगावाट की कोल्डम परियोजना, राष्ट्रीय पनबिजली निगम की 530 मेगावाट की पार्वती द्वितीय चरण परियोजना और सतलुज जल विद्युत निगम की 412 मेगावाट की रामपुर पनबिजली परियोजना शामिल हैं. प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल भी होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रैली में शामिल होंगे अनुराग ठाकुर और नड्डा

बीजेपी ने इस रैली को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रैली में युवा बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार तथा पीके धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती जैसे अन्य शीर्ष नेताओं के भी रैली में शामिल होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Oct 2016,09:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT