advertisement
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक विवाह समारोह में कुछ लोगों ने एक युवक की पहले पिटाई की और फिर उसे वहां मौजूद लोगों के जूतों पर नाक रगड़ने को मजबूर किया. इस घटना के बाद पीड़ित युवक लापता है. युवक की पिटाई के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया. अब पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मंदसौर में एक विवाह समारोह के दौरान दो लोगों में किसी बात पर कहा-सुनी हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने एक शख्स की पिटाई कर दी अपने जूतों पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया. सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर दिलीप सिंह बिलवाल ने कहा कि इस घटना का वीडियो पुलिस के पास है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले की जांच के लिए सीनियर पुलिस अफसरों की एक टीम तलाश की गई है.
मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में भीड़ की ओर से लोगों को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आए हैं. राज्य के कई हिस्सों में लोगों ने कानून हाथ में लेकर राह चलते लोगों पर हमला किया है. एक महीने पहले सिवनी में कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में गोरक्षकों ने एक मुस्लिम महिला सहित तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में वायरल हुए एक वीडियो में गोरक्षक पीड़ितों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाते देखे जा सकते हैं. घटना 22 मई की थी लेकिन 24 मई को वीडियो वायरल होने के बाद इसका संज्ञान लिया गया गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इन गोरक्षकों ने डंडों से युवकों की पिटाई की. इन गोरक्षकों ने एक-एक कर युवकों को पेड़ से बांधा और बेरहमी से इनकी पिटाई की. इन मामलों के बाद कमलनाथ सरकार की कड़ी आलोचना हो रही थी. यह तक कहा गया कि इस सरकार में पिछली बीजेपी सरकार से ज्यादा भीड़ के हमले बढ़ गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)