Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA Protest : मंगलुरु में दो प्रदर्शनकारियों की मौत- रिपोर्ट

CAA Protest : मंगलुरु में दो प्रदर्शनकारियों की मौत- रिपोर्ट

मंगलुरु में पुलिस ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों  पर फायरिंग की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मंगलुरु में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की
i
मंगलुरु में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की
(फोटोः Twitter)

advertisement

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ मंगलौर में भी जमकर प्रदर्शन हुए. लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया. लेकिन अब समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि मंगलुरु में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त पीएस हर्ष ने कहा कि, प्रदर्शन में हिंसा रोकने के दौरान 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जबकि दो गंभीर रूप से घायल है और आईसीयू में भर्ती हैं.

इससे पहले मंगलुरु पुलिस का गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाला वीडियो सामने आया था. वहीं, मंगलुरु सब डिविजन के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की घोषणा की गई है.

पुलिस ने फायरिंग को लेकर दावा किया है कि उन्होंने पहले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और जब स्थिति शांत नहीं हुई तो उन्होंने हवा में गोली चलाई. 

पुलिस फायरिंग का वीडियो ऑनलाइन शेयर हो रहा है, जिसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाते हुए दिख रही है. पुलिस ने दावा किया है कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है.

पुलिस ने कहा कि, भीड़ पोर्ट क्षेत्र के पास हिंसक हो गई और पथराव शुरू कर दिया. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मंगलुरु में कई जगहों पर धारा 144 को तोड़ा था.

मंगलुरु के सब डिविजन क्षेत्र में पांच पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात तक कर्फ्यू की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिरासत में सैकड़ों प्रदर्शनकारी

कर्नाटक के बेंगलुरू, कलबुरगी और शिवमोगा में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी शामिल हैं. टाउन हॉल में प्रदर्शनकारी आजादी के नारे लगा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाकर बसों में भर दिया. प्रदर्शन कर रहीं कई महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए प्रदर्शनकारी बसों के अंदर से नारेबाजी कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2019,09:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT