advertisement
आठ साल का खुमानथेम मंगल इम्फाल पूर्व के अकम्पट में मैतैई के लिए बने एक राहत शिविर में खेल रहा था, तभी कुछ अन्य विस्थापित बच्चों ने उसे एक तस्वीर दिखाई, जिसने खुमानथेम को अंदर से झकझोर कर रख दिया. तस्वीर मणिपुर (Manipur Violence) के चुराचांदपुर जिले के थेंगरा लीराक में बने उसके घर की थी. अब वहां घर की जगह केवल कंक्रीट और मलबा का ढेर पड़ा है.
उसके आंखों से आंसू बह निकले, लेकिन उसने अपने माता-पिता को यह बात नहीं बताने का फैसला किया. दिन भर बीतने के बाद, खुमानथेम अपने दुख को छुपा नहीं पाया और वह टूट गया. आखिरकार, वह एक बच्चा ही था. उसने अपने माता-पिता को टूटे घर की तस्वीर दिखा दी. तस्वीर देखकर उसके माता-पिता स्तब्ध रह गए.
कीशम ने द क्विंट को बताया कि उन्होंने कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले मजदूर के रूप में डबल शिफ्ट में काम करके-करके और जीवन की सारी जमा पूंजी लगाकर बड़ी मुश्किल से ये घर बनाया था. उनकी पत्नी रंजीता ने द क्विंट को बताया, ''वह पहली बार था, जब मैंने उन्हें रोते हुए देखा था.''
ऐसा शायद इसलिए है, क्योंकि जिस जगह उनका और उनके माता-पिता का जन्म हुआ था, उसी जगह पर शरणार्थी बनने की कठोर वास्तविकता कुछ ऐसी थी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
जुलाई में, मणिपुर सरकार ने राज्य भर के विभिन्न राहत शिविरों में रहने वाले विस्थापित मैतेई और कुकी-जो समुदाय का डेटा सुप्रीम कोर्ट को सौंपा था. उसके अनुसार, 3 मई को मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक कुकी-जो समुदाय के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से चुराचांदपुर के 19 मैतेई बहुल गांवों में रहने वाले लगभग 15,000 मैतेई लोगों से या तो गांव खाली करा लिया गया या वे भाग गए.
राज्य भर से विस्थापित कुकियों की कुल संख्या 40,000 से अधिक है. चूराचांदपुर कुकियों का मुख्य गढ़ है, जो मुख्य रूप से पहाड़ियों में रहते हैं. दूसरी ओर, मैतेई ने घाटी क्षेत्रों (जैसे इंफाल) पर कब्जा कर लिया है.
विस्थापित कुकी और मेतैई वर्तमान में पूरे मणिपुर में विभिन्न राहत शिविरों में आश्रय मांग रहे हैं.
द क्विंट आपको यहां की और कुकी राहत शिविरों की कुछ कहानियों से रू-ब-रू करवा रहा है.
एक कहानी अकम्पट में मैतई के लिए बने राहत शिविर की है, जहां द क्विंट ने हाल ही में दौरा किया था. यहां एक गर्ल्स कॉलेज है, जिसमें अब चुराचांदपुर के 200 से अधिक विस्थापित परिवार रह रहे हैं.
कीशम कहते हैं कि...
इन परिवारों का एक कूड़े के ढेर के बगल में स्थित एक कॉलेज की जर्जर क्लास उनका अब नया 'घर' बन गया है. उन्होंने दीवारों पर कपड़े लगाकर छह बड़े कमरों को बांट लिया है, जिससे प्राइवेसी में रहने के लिए 4x4 रहने की जगह बन गई है.
शिविर में रहने वालों और प्रबंधकों के अनुसार, मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (COCOMI), समाजिक संगठन की देखरेख में राहत शिविर में न्यूनतम सरकारी भागीदारी नजर आती है.
बड़े हॉलों में से एक को राशन रखने की जगह बना दिया गया है, जहां बच्चे पढ़ और खेल सकते हैं. 150 से अधिक बच्चे अपना अधिकांश समय वहीं बिताना पसंद करते हैं, क्योंकि यह खिड़कियों और वेंटिलेशन वाला एकमात्र कमरा है.
उनकी पीड़ा इस अहसास के साथ और बढ़ गई है कि उनके पास घर बुलाने के लिए कोई अन्य जगह नहीं बची है.
कई FIR में, जो चुराचांदपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिक मलादी द्वारा शुरू किए गए स्वत: संज्ञान मामले का हिस्सा हैं, यह आरोप लगाया गया है कि हिंसा के मद्देनजर मैतेई इलाकों में "व्यवस्थित रूप से घर ढहाए गए हैं."
क्विंट ने इसकी FIR देखी, जिसमें दावा किया गया है कि जिले के 19 मैतेई गांवों में से कम से कम सात पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. (यहां 500 घर हैं) इनमें मंडोप लीकाई, नगाथल, डी फेलियान, थिंगकांगफाई, थेंगरा लीराक, खुमुजाम्बा और खुगा तम्पाक शामिल हैं.
क्विंट को पता चला है कि मुआवजे के लिए इन FIR की कॉपी मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ भी साझा की गई है.
कीशम ने आरोप लगाया कि...
हाल ही में 9 सितंबर को दर्ज की गई FIR में अज्ञात युवाओं, नशा करने वालों और इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) के सदस्यों को शामिल किया गया है, जो मणिपुर में कुकी-जो समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे बड़े नागरिक समाज संगठनों में से एक है.
एसपी मलाडी ने फील्ड पर जाकर जांच की, जिसके बाद ITLF का नाम FIR में जोड़ा गया.
ये FIR भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई है. जिनमें धारा 143, 149 (गैरकानूनी सभा), धारा 380 (चोरी), धारा 427 (नुकसान या नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), धारा 447 (आपराधिक अतिक्रमण), धारा 483 (किसी अन्य द्वारा उपयोग किए गए संपत्ति चिह्न की जालसाजी करना) और 34 (सामान्य इरादा) शामिल हैं.
द क्विंट से बात करते हुए, आईटीएलएफ के प्रवक्ता गिन्ज़ा ने कहा, "मैतेई घरों और बस्तियों के बड़े पैमाने पर उजाड़े जाने का कोई मतलब नहीं है, जैसे इंफाल में कुकी घरों में तोड़फोड़ और आग लगाने का कोई मतलब नहीं है."
2 सितंबर को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस दावे को खारिज कर दिया कि चुराचांदपुर में थेंगरा लीकाई के घरों को पूरी तरह से ढहाया गया. हालांकि, उन्होंने अन्य गांवों पर कोई टिप्पणी नहीं की.
सीएम ने बताया कि सरकार के पास इन आरोपों का खंडन करने वाले वीडियो सबूत हैं, जिनमें ऐसे घरों को जमींदोज करने वाली कोई घटना नहीं है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द क्विंट को बताया कि जो लोग कुकी और मैतेई दोनों पक्षों की संपत्तियों के तोड़फोड़ के जिम्मेदार पाए जाएंगे, जांच के बाद उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इम्फाल ईस्ट के एसपी शिवकांत सिंह ने द क्विंट से पुष्टि की कि चुराचांदपुर में मैतेई घरों को ध्वस्त करने के अलावा, घाटी के इलाकों में हजारों कुकी घरों को जला दिया गया, लूट लिया गया और उनकों तोड़ा गया.
इसके अतिरिक्त, उन्होंने आश्वासन दिया कि आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों, जिन्होंने भूमि रिकॉर्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र और वित्तीय रिकॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज खो दिए हैं, उन्हें फिर से जारी किया जाएगा.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी जिलाधिकारियों को प्रभावित व्यक्तियों के डॉक्यूमेंट जारी करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से और जल्दी करने को कहा है.
चार महीने के संघर्ष के बाद, और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 40,000 से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किए जाने के बावजूद हिंसा में लोगों की जान जा रही है.
राज्य में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लगभग हर दिन ताजा हिंसा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
नंदिनी, चुराचांदपुर के खुमुजम्बा की एक विस्थापित मैतेई महिला, जो उन सात गांवों में से एक है, जिन्हें कथित तौर पर तबाह कर दिया गया है, अब अपनी मां और दो बच्चों के साथ खुद को इंफाल पूर्व राहत शिविर में रह रही हैं.
उन्होंने बताया कि मां को जबरदस्ती वहां से ले जाया गया, क्योंकि वो घर छोड़कर जाना नहीं चाहती थीं. "उन्होंने तब से रोना बंद नहीं किया है और कहती रहती हैं कि वह घर वापस जाना चाहती हैं. मेरे पास उसे यह बताने की हिम्मत नहीं है कि हमारे घर पर बुलडोजर चला दिया गया है."
इस बीच, मणिपुर सरकार ने 9 सितंबर को कैबिनेट बैठक की और हिंसा प्रभावित पीड़ितों के लिए 75 करोड़ रुपये के घरों के निर्माण को मंजूरी दी.
लेखिक एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, जिन्होंने देश भर और विदेशों की ह्यूमन इंटरेस्ट की स्टोरी और इन्वेस्टिगेशन को कवर किया है. उन्हें 2023 में रामनाथ गोयनका पुरस्कार मिल चुका है.
(द क्विंट हिंदी केवल अपने रीडर्स के प्रति जवाबदेह हैं. आप क्विंट के मेंबर बनकर हमारी जर्नलिज्म के भागीदार बनें क्योंकि ट्रूथ इज वर्थ इट.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)