Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर में फिर हिंसा, मोरेह में 2 जवानों की हत्या, राज्य सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

मणिपुर में फिर हिंसा, मोरेह में 2 जवानों की हत्या, राज्य सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

Manipur violence: ये घटना एक पुलिस अधिकारी की मौत के सिलसिले में मोरेह से दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद हुई है.

सप्तर्षि बसाक & बोरुन थॉकचोम
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मणिपुर: भारतीय रिजर्व बटालियन के जवान की मौत, राज्य सरकार ने मांगी केंद्र से मदद</p></div>
i

मणिपुर: भारतीय रिजर्व बटालियन के जवान की मौत, राज्य सरकार ने मांगी केंद्र से मदद

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

मणिपुर (Manipur) के सीमावर्ती शहर मोरेह में एक संदिग्ध मिलिटेंट हमले में बुधवार, 17 जनवरी को दो जवानों की मौत हो गई है. भारतीय रिजर्व बटालियन का एक जवान जिसका डब्ल्यू सोमरजीत है, वह इंफाल पश्चिम के मालोम के रहने वाले थे.

वहीं राज्य पुलिस का एक जवान भी मारा गया है. मृतक की पहचान लमशांग अखाम के हवलदार तखेल्लंबम सैलेशवोर के रूप में की गई है, जिसे अभी तक एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका है.

मोरेह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. ये घटना पिछले साल अक्टूबर में एक पुलिस अधिकारी की मौत के सिलसिले में पुलिस द्वारा मोरेह से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद हुई है. फिलिप खैखोलाल खोंगसाई और हेमखोलाल मटे को नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तारी के बाद, इलाके में स्थिति बिगड़ गई. कथित तौर पर भीड़ पुलिस स्टेशन पर जमा हो गई और हिरासत में लिए गए आरोपियों की रिहाई की मांग करने लगी.

इसके अलावा, कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) के सूत्रों ने द क्विंट को बताया कि कमांडो ने माउंट मोरेह स्कूल को जला दिया है और एक महिला को सुरक्षा बलों के वाहन ने कुचल दिया है. द क्विंट अब तक इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मणिपुर सरकार ने मांगी गृह मंत्रालय से मदद

तनाव को देखते हुए, राज्य सरकार ने मंगलवार, 16 जनवरी को क्षेत्र में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया. इसने "सीमावर्ती शहर मोरेह में राज्य पुलिस कमांडो और सशस्त्र बदमाशों के बीच लगातार गोलीबारी" का हवाला देते हुए गृह मंत्रालय से हेलीकॉप्टरों के लिए भी अनुरोध किया है.

मणिपुर सरकार ने केंद्र सरकार से सहायता मांगी है.

(फोटो- एक्सेस्ड बाय द क्विंट)

मणिपुर के आयुक्त (गृह) टी रंजीत सिंह के पत्र के अनुसार, "सीमावर्ती शहर मोरेह में कानून और व्यवस्था की स्थिति गंभीर चिंता का विषय बन गई है... मौजूदा स्थिति को देखते हुए, मोरेह में स्थिति और भी खराब हो सकती है, [ए] किसी भी समय चिकित्सा आपातकाल उत्पन्न हो सकता है. पुलिस विभाग ने यह भी सूचित किया है कि मोरेह में सुरक्षा कर्मियों, गोला-बारूद आदि को हवाई मार्ग से ले जाने की भी आवश्यकता है.”

इस महीने की शुरुआत में, मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में सात सुरक्षाकर्मी - मणिपुर पुलिस के पांच और सीमा सुरक्षा बल के दो घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jan 2024,04:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT