Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मणिपुर: जवान पर महिला IPS ने लगया हाथापाई और उत्पीड़न का आरोप

मणिपुर: जवान पर महिला IPS ने लगया हाथापाई और उत्पीड़न का आरोप

ऑफिसर के मुताबिक ये घटना मणिपुर के तेंगनुपाल जिले के मोरेह कस्बे के पास एक जांच चौकी की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मणिपुर: जवान पर महिला IPS ने लगया हाथापाई और उत्पीड़न का आरोप
i
मणिपुर: जवान पर महिला IPS ने लगया हाथापाई और उत्पीड़न का आरोप
(ग्राफिक्स: द क्विंट)

advertisement

एक महिला आईपीएस ऑफिसर ने आरोप लगाया है कि असम राइफल्स के एक राइफलमैन ने उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. ऑफिसर के मुताबिक ये घटना मणिपुर के तेंगनुपाल जिले के मोरेह कस्बे के पास एक जांच चौकी की है.

पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी की लिखित शिकायत पर राइफलमैन पी.के. पांडे के खिलाफ एफआईआर कर ली गई है और संबद्ध पुलिस थाने में पेशी के लिए समन जारी किया गया है. मणिपुर के डीजीपी एल.एम. खोटे ने मीडिया को बताया कि,

‘‘हमने असम राइफल्स के प्राधिकारियों से संपर्क किया है. अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है.’’

आईपीएस ऑफिसर ने शिकायत में कहा कि रविवार दोपहर खुदेंगताबी जांच चौक पर पहुंचने पर उनके साथ सामान्य कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी ने असम राइफल्स के दल से उनके प्रवेश की सूचना दर्ज करने को कहा.

उन्होंने कहा कि पहचान पत्र दिखाने के बावजूद राइफलमैन ने कथित तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया. आईपीएस ने कहा,

हमने कहा कि वह हमारी और वाहन की तलाशी ले सकते हैं लेकिन इसमें उनकी कोई दिलचस्पी ही नहीं थी.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया, ‘‘राइफलमैन आधिकारिक वाहन पर मारने लगा और उसने ‘मुझसे और मेरे साथ आए सुरक्षाकर्मियों के साथ दुव्यर्वहार किया, अपमानित, प्रताड़ित किया और मारपीट की.

आईपीएस ऑफिसर ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी खदेड़ा.

महिला ऑफिसर ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनके खिलाफ अश्लील टिप्पणी की, गालीगलौच की और जब उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन छीनने का प्रयास भी किया.

पुलिस ने बताया कि 26वीं असम राइफल्स के ब्रिगेडियर और 12वीं एआर की डी-कंपनी के मेजर को मामले की सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें: CAA के समर्थन में शाह की रैली, बोले-विपक्ष करा रहा है दंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT