advertisement
(ट्रिगर वार्निंग: खबर में रेप, यौन उत्पीड़न का जिक्र है. पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)
एक्टर अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, सोनू सूद और ऋचा चड्ढा ने बुधवार, 19 जुलाई को वायरल हुए मणिपुर के दिल दहला देने वाले वीडियो (Manipur Viral Video) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस वीडियो में, कूकी समुदाय से आने वाली दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाते और भीड़ द्वारा उनका यौन उत्पीड़न करते देखा जा सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना मणिपुर में दो महीने से ज्यादा समय पहले हुई थी.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं, निराश हूं. मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में नहीं सोचेगा.''
कियारा आडवाणी ने लिखा, "मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले. जिम्मेदार लोगों को सबसे कड़ी सजा का सामना करना होगा जिसके वे हकदार हैं."
ऋचा चड्ढा ने लिखा, "शर्मनाक! भयावह अराजकता!"
सोनू सूद ने भी हिंसा की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मणिपुर वीडियो ने हर किसी की आत्मा को झकझोर दिया है. यह मानवता थी जिसकी परेड की गई थी..महिलाओं की नहीं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)