advertisement
यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव को गोली मारने वाले वकील मनीष शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बता दें, वकील मनीष शर्मा ने दरवेश को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी. इस घटना में दरवेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल मनीष शर्मा को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बीते 12 जून को आगरा कचहरी में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मार हत्या कर दी गई थी. दरवेश पर साथी वकील मनीष शर्मा ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद दरवेश वहीं गिर गईं. बाद में मनीष शर्मा ने भी खुद को गोली मार ली थी.
आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया-
वर्मा ने बताया कि दरवेश को तत्काल पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनीष शर्मा को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी घटना के दस दिन बाद यानी 22 जून को मौत हो गई.
आगरा कचहरी में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठे थे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)