advertisement
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. कुरैशी ने ये दावा पाकिस्तान के न्यूज चैनल कैपिटल टीवी पर किया है.
महमूद कुरैशी ने कहा, "मैंने भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया था. मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे लेटर लिखा."
इससे पहले भी मनमोहन सिंह को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में न्योता मिलने की खबर आई थी. लेकिन उन्होंने इस पर विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेने की बात कही थी.
पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर गुरु नानक देव के 550वें जन्मदिन से पहले भारतीय सिखों के लिए 9 नवंबर से खुल जाएगा. 11 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाएगी. शुरुआत में भारत से 5000 तीर्थयात्री गुरुद्वारा पहुंच सकेंगे और बाद में हर दिन 10,000 तीर्थयात्रियों को अनुमति दी जाएगी.
पाकिस्तान करतारपुर में मौजूद ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब को डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले कॉरिडोर के संचालन के लिए प्रति तीर्थयात्री 20 डॉलर का सर्विस चार्ज लगाना चाहता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान कॉरिडोर पर समझौते पर राजी हो गए हैं. सिर्फ सर्विस फीस को लेकर दोनों के बीच विवाद है. पाकिस्तान तीर्थयात्रियों पर 20 डॉलर की सर्विस फीस लगाने पर अड़ा हुआ है.
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने श्रद्धालुओं से 20 डॉलर का सेवा शुल्क लेने को जजिया कर करार दिया है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)