Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनमोहन की PM मोदी को कड़क चिट्ठी, कहा-नेहरू की विरासत को ना छेड़ें

मनमोहन की PM मोदी को कड़क चिट्ठी, कहा-नेहरू की विरासत को ना छेड़ें

मनमोहन सिंह ने जताई आपत्ति

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मनमोहन सिंह की पीएम मोदी को चिट्ठी
i
मनमोहन सिंह की पीएम मोदी को चिट्ठी
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को कड़े शब्दों में चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में तीन मूर्ति भवन में होनेवाले संभावित बदलाव का जिक्र करते हुए सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. सिंह ने मोदी को ऐतिहासिक तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स के संबंध में कहा है कि सरकार नेहरू का योगदान मिटाने की कोशिश न करें.

मनमोहन सिंह ने जताई आपत्ति

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मनमोहन ने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सिर्फ कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे.

सिंह ने पीएम मोदी से कहा कि आपकी सरकार एजेंडे के साथ नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी के कंस्ट्रक्शन में बदलाव करने में लगी है. इसलिए आपसे उम्मीद की जाती है कि आप ऐसा ना करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सभी PM के लिए एक म्यूजियम बनाने की बात

बात दें कि मोदी सरकार तीन मूर्ति भवन के भीतर ही देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक म्यूजियम बनाने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना का कांग्रेस ने काफी विरोध किया था. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा होने से तीन मूर्ति भवन में रखी गईं नेहरू से जुड़ी विरासतों को कम किया जा सकता है.

वाजपेयी के शासन का भी किया जिक्र

मनमोहन सिंह ने पिछले हफ्ते भेजे गए अपने लेटर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया. सिंह ने लिखा है कि वाजपेयी ने पीएम के रूप में 6 साल काम किया. लेकिन इस दौरान नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी और तीन मूर्ति कैंपस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. लेकिन अफसोस की बात है कि यह अब भारत सरकार के एजेंडे का हिस्सा है.

मनमोहन सिंह ने वाजपेयी के संसद में भाषण का जिक्र करते हुए लिखा है- “इस तरह के निवासी फिर कभी तीन मूर्ति की शोभा नहीं बढ़ा सकते हैं. वह जीवंत व्यक्तित्व, विपक्ष को भी साथ लेने का दृष्टिकोण, सज्जनता और वह महानता जो निकट भविष्य में फिर से नहीं देख सकते हैं. विचारों के अंतर के बावजूद हमारे पास उनके महान आदर्शों, उनकी ईमानदारी, देश के लिए उनके प्यार और उनके अतुलनीय साहस के प्रति सम्मान है.”

ये भी पढ़ें- भगवान कृष्ण ने ‘संपादक अर्जुन’ से कहा: उनके झूठ का जवाब दो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Aug 2018,10:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT