advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए इंडियन ब्रीड के डॉग पाले जाने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने डॉग्स की कई भारतीय नस्लों का जिक्र भी किया.
उन्होंने कहा, ''सोफी और विदा को ये सम्मान इसलिए मिला क्योंकि इन्होंने अपने देश की रक्षा करते हुए अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है. हमारी सेनाओं में, हमारे सुरक्षाबलों के पास ऐसे कितने ही बहादुर श्वान हैं डॉग्स हैं, जो देश के लिए जीते हैं और देश के लिए अपना बलिदान भी देते हैं.''
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा,
डॉग्स की भारतीय नस्लों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे यह भी बताया गया है कि इंडियन ब्रीड के डॉग्स भी बहुत अच्छे होते हैं, बहुत सक्षम होते हैं. इंडियन ब्रीड्स में मुधोल हाउंड हैं, हिमाचली हाउंड हैं, ये बहुत ही अच्छी नस्लें हैं.''
अपने रेडियो प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा, ''इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च भी भारतीय नस्ल के डॉग्स पर रिसर्च कर रही है. मकसद यही है कि इंडियन ब्रीड्स को और बेहतर बनाया जा सके, और उपयोगी बनाया जा सके.आप इंटरनेट पर इनके नाम सर्च कीजिए, इनके बारे में जानिए, आप इनकी खूबसूरती, इनकी क्वालिटीज देखकर हैरान हो जाएंगे.''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''अगली बार जब भी आप डॉग पालने की सोचें, आप जरूर इनमें से ही किसी इंडियन ब्रीड के डॉग को घर लाएं.'' पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, जब जन-मन का मंत्र बन ही रहा है तो कोई भी क्षेत्र इससे पीछे कैसे छूट सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)