advertisement
राजधानी दिल्ली में यमुना किनारे 11 मार्च से होने जा रहे श्री श्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. लगातार उठते सवालों का अब रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने जवाब दिया है.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी आयोजन स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि इससे यमुना किनारे वाले बाढ़ संभावित इलाकों को नुकसान पहुंच सकता है.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने केंद्र से सवाल किया है कि, श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग के तीन दिवसीय ‘वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल’ के लिए यमुना के बाढ़ संभावित क्षेत्र में ढांचे खड़ा करने के लिए पर्यावरण संबंधी अनापत्ति की जरुरत क्यों नहीं है.
इसके अलावा आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए ‘पंटून ब्रिज’ के निर्माण में भारतीय सेना को लगाने के फैसले की भी गंभीर रूप से आलोचना की जा रही है.
आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए पुलों का निर्माण करने में लगाई गई सेना के सवाल पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक न्यूज चैनल से कहा कि यह कुंभ मेले की तरह ही ऐसा आयोजन है, जिसमें लाखों लोग इकट्ठा होंगे, इसीलिए सेना को लगाया गया है.
वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल में करीब 35 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)ने भी पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील इलाके में इतना बड़ा आयोजन किए जाने की अनुमति देने पर खुद का बचाव किया है.
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को एनजीटी की रिपोर्ट को पक्षपाती करार दिया था. उन्होंने कहा था कि इस आयोजन के लिए पेड़ नहीं काटे गए हैं, हालांकि 4 पेड़ों की छंटाई जरूर की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)