advertisement
भोलीभाली जनता एक बार फिर छली गई है. जनता ने जिन्हें अपना नेतृत्व करने के लिए चुनकर संसद भेजा, वही अब जनता का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं. इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि देशभक्ति से जोड़कर जनता को बरगलाने की कोशिश की गई.
‘दिल्ली दर्पण’ नाम के एक वेब पोर्टल ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में तुकबंदियों और गीत गढ़ने में माहिर बीजेपी नेता मनोज तिवारी नोटबंदी से परेशान जनता का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखिए ये वीडियो-
बीते 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटबंदी लागू कर दी. इसके बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लग गईं. पब्लिक की परेशानी को लेकर जब विपक्ष ने आवाज बुलंद की, तो बीजेपी के इस नेता ने नोटबंदी को देशभक्ति से जोड़ दिया.
दिल्ली बीजेपी चीफ और सांसद मनोज तिवारी नोटबंदी के दौरान जब जनता के बीच गए तो सोच में पड़ गये की परेशान जनता को खुश कैसे किया जाए? इसी दौरान उन्हें ये तरकीब सूझी कि भोली-भाली जनता को देशभक्ति के नाम पर बड़ी आसानी से फुसलाया जा सकता है.
जिस महफिल में मनोज तिवारी ने ये खुलासा किया, वहां बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता और सुधांशु त्रिवेदी जैसे दिग्गज नेता भी ठहाके लगाते नजर आ रहे थे. जबतक मनोज तिवारी को ये एहसास हुआ कि उनका मजाक कैमरे में कैद हो रहा है तबतक बहुत देर हो चुकी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)