Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनसुख केस: पत्नी को इंस्पेक्टर वझे पर हत्या का शक, पूरा ब्योरा

मनसुख केस: पत्नी को इंस्पेक्टर वझे पर हत्या का शक, पूरा ब्योरा

विमला ने कार गुमशुदगी से लेकर जो कुछ हुआ वो अपने बयान में दर्ज कराया है

ऋत्विक भालेकर
भारत
Published:
मनसुख हिरेन की चोरी हुई कार में मिला था विस्फोटक, धमकी भरा खत
i
मनसुख हिरेन की चोरी हुई कार में मिला था विस्फोटक, धमकी भरा खत
(फाइल फोटो)

advertisement

अंबानी धमकी वाले केस में जिन मनसुख हीरेन की कार में विस्फोटक पाए गए थे, उन मनसुख हीरेन की लाश पुलिस को मुंब्रा क्रीक से मिली थी. अब इस कथित आत्महत्या से मौत वाले मामले में मनसुख हीरेन की पत्नी विमला हीरेन ने FIR में अपना बयान दर्ज करा दिया है. विमला ने कार गुमशुदगी से लेकर जो कुछ हुआ वो अपने बयान में दर्ज कराया है. इसके अलावा पत्नी विमला को शक है कि इंस्पेक्टर वझे ने ही उनके पति मनसुख की हत्या कराई है.

FIR में मनसुख की पत्नी विमला ने अपने बयान में सारी बातें बताई हैं.

'वझे हमारे रोज के ग्राहक थे'

"मेरे पति के पास 3 साल से एक स्कॉर्पियो गाड़ी थी जो पीटर न्यूटन की थी. हमारे रोज के ग्राहक वझे मेरे पति को जानते थे. मेरे पति ने इंस्पेक्टर वझे को नवंबर 2020 में कार दी थी. इसके बाद 5 फरवरी को वझे ने ये कार ड्राइवर के साथ हमारी दुकान पर भेजी, उन्हें स्टियरिंग में कुछ शिकायत थी. 17 फरवरी को करीब साढ़े 6 बजे मेरे पति इस कार लेकर अकेले मुंबई गए. कार का स्टियरिंग जाम हो रहा था इसलिए उन्होंने मुलुंड टोल प्लाजा पर कार पार्क की और टैक्सी लेकर मुंबई गए. 18 फरवरी को हमारी दुकान से एक ग्राहक मेरे पति के साथ स्पॉट पर गया लेकिन उन्हें गाड़ी नहीं मिली."

'कार खोने की शिकायत दर्ज कराई'

"मेरे पति ने मुझे इसके बारे में 18 फरवरी को बताया, उन्होंने उसी दिन विकरोली पुलिस स्टेशन में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई. 25 फरवरी को हमने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा कि एंटीलिया के पास एक स्कॉर्पियो में एक्सप्लोसिव्स मिले हैं. लेकिन हमें नहीं पता था कि ये वही कार है या नहीं. 25 फरवरी को एटीएस के पुलिस इन्सपेक्टर मिस्टर सालवी ने मेरे पति को कॉल किया और हमारे घर से नीचे आने के लिए कहा. मेरे पति और बेटा लकी उनसे मिलने के लिए गए. उन्होंने मोबाइल पर स्कॉर्पियो का फोटो दिखाया. मेरे पति ने कार की पहचान कर ली. उन्होंने पुलिस को कार चोरी की शिकायत के बारे में भी बताया. विकरोली यूनिट की एटीएस से पूछताछ के बाद मेरे पति शाम साढ़े 6 तक घर वापस आ गए."

'दिन-दिनभर वझे के साथ रहे मनसुख'

मनसुख की पत्नी विमला ने बयान में बताया कि "26 फरवरी को मेरे पति वझे के साथ क्राइम ब्रांच के दफ्तर गए और वझे के साथ ही वापस साढ़े 10 बजे आए. मेरे पति ने बताया कि वो दिनभर वझे के साथ थे. 27 फरवरी को भी उन्होंने पूरा दिन वझे के साथ ही बिताया. वो रात को करीब साढ़े 10 बजे आए. 28 को भी वो वझे के साथ गए, उनका बयान दर्ज हुआ, वो वझे के दस्तखत वाली कॉपी भी अपने साथ लेकर आए."

1 मार्च को मेरे पति को भायखला पुलिस स्टेशन से कॉल आया और उन्हें बताया गया कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वो नहीं गए और घर में ही रहे. 2 मार्च को जब मेरे पति दुकान से वापस आए उन्होंने बताया कि वो वझे के साथ मुंबई गए थे. वझे ने एडवोकेट गिरि के जरिए एक लिखित शिकायत की जिसमें मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को को संबोधित करते हुए लिखा कि पुलिस और मीडिया मेरे पति का हैरेसमेंट कर रही है. मैंने अपने पति से पूछा कि क्या उन्हें पुलिस ने परेशान किया तो उन्होंने इनकार किया था. लेकिन उन्होंने कहा कि बयान दर्ज कराने के बाद भी उन्हें पुलिस कॉल कर रही थी. इस सब के दौरान भी वो तनाव में नहीं दिखे.
विमला, मनसुख हीरेन की पत्नी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'वझे ने मनसुख को गिरफ्तारी देने के लिए कहा'

विमला ने बयान में बताया कि '3 मार्च को वो दुकान के लिए निकले और अपनी दिनचर्या के मुताबिक ही रात को 9 बजे वापस आए. उन्होंने मुझे बताया कि वझे ने कहा है कि गिरफ्तार हो जाओ और वो उन्हें 2-3 दिन में जमानत पर रिहा कर देगा. उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि वो सलाह लेंगे. वो तब चिंतित लग रहे थे.'

4 मार्च को मेरे पति ने सूचित किया कि वो गिरफ्तार हो सकते हैं और उन्होंने एक अच्छा वकील करने के लिए कहा और वो शॉप के लिए चले गए. 6 मार्च को मेरे देवर विनोद हीरेन ने मुझे मेरे पति की 4 मार्च को हुई मौत के बाद बताया कि, उन्होंने वकील से बात की है और बताया है कि ABA की कोई जरूरत नहीं है. अगर ये होता है तो इसे मंजूर नहीं किया जाएगा. 4 मार्च को मेरा बेटा टिफिन लेकर मेरे पति के पास गया. मुझे पति ने मिस कॉल किया, फिर मैंने उन्हें कॉल बैक किया तब उन्होंने बताया कि वो वापस आ रहे हैं. मैंने उन्हें पूछा कि वो जल्दी क्यों आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि आज हम डिनर के लिए बाहर जा रहे हैं.
विमला, मनसुख हीरेन की पत्नी

पत्नी विमला ने अपने बयान में बताया कि 'उनके पति को किसी पुलिस अफसर तावड़े का कॉल आया था और वो उनसे मिलने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने मुझे मोटर साइकिल की चाबी दी और कहा कि वो रिक्शा से जा रहे हैं.'

'कई बार किया फोन, लेकिन नहीं लगा'

"फिर करीब 11 बजे जब तक वो लौटकर नहीं आए, मैंने उनके फोन पर कॉल किया लेकि फोन स्विच ऑफ आ रहा था. मैंने कई बार ट्राय किया लेकिन कॉल नहीं लगा. 5 मार्च को करीब 1:10 बजे रात को मैंने इस बारे में अपने देवर को बताया. हमने वझे से भी बात की उन्होंने कहा कि हम सुबह तक इंतजार करते हैं, उसके बाद पुलिस में शिकायत करेंगे. 5 मार्च को मेरा बेटा और देवर शिकायत दर्ज कराने नौपादा पुलिस स्टेशन गए.करीब साढ़े 3 बजे मेरे बेटे मीत को बताया गया कि कि उनकी लाश मुंब्रा क्रीक पर मिली है."

'वझे ने उन्हें मारा होगा...'

विमला ने बयान में दर्ज कराया कि 'हमें बताया गया कि एक स्कार्फ और 5-6 रुमाल उनके मुंह से मिले हैं. मेरे पति बहुत अच्छे तैराक थे और वो नहीं डूब सकते हैं. उनकी चीजें जैसे गोल्ड चेन, पर्स वगैरह उनके शरीर पर नहीं मिले थे. सारी परिस्थितियों को देखते हुए हमें लगता है कि उनको मारा गया है और हमें शक है कि वझे ने उन्हें मारा होगा.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT