Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक साल में ‘मिस कैंपस’ से ‘मिस वर्ल्ड’ बन गईं मानुषी छिल्लर

एक साल में ‘मिस कैंपस’ से ‘मिस वर्ल्ड’ बन गईं मानुषी छिल्लर

पिछले एक साल में मानुषी छिल्लर ने एक के बाद एक सफलता के कई मुकाम हासिल किये

आईएएनएस
भारत
Published:
पिछले एक साल में मानुषी ने कामयाबी के कई झंडे गाड़े   
i
पिछले एक साल में मानुषी ने कामयाबी के कई झंडे गाड़े   
( फोटो : ट्विटर ) 

advertisement

हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. 17 साल के बाद एक बार फिर हमारे देश में मिस वर्ल्ड का खिताब आया है. सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही मानुषी छिल्लर के लिए बीता एक साल पुरस्कारों से भरा रहा है. जानिये मानुषी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

मानुषी का परिवार हरियाणा से ताल्लुक रखता है और फिलहाल दिल्ली में रहता है. वह सोनीपत के खानपुर कलान गांव में स्थित भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं हैं. एक प्रतिभाशाली कवि, चित्रकार और कुचीपुड़ी नर्तकी मानुषी एक कार्डीएक सर्जन बनना चाहती हैं और मौजूदा समय में महिलाओं के बीच मासिक धर्म की स्वच्छता की एक परियोजना से जुड़ी हुईं हैं.

मानुषी छिल्लर के ऑफिशियल फोटोशूट का वीडियो देखिये -

एक साल का कामयाब सफर

पिछले एक साल के अंदर मानुषी ने कई पुरस्कार जीते हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 'मिस कैंपस प्रिंसेज' का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने इस साल अप्रैल में 'मिस हरियाणा' और जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में उनके साथ रहने वाली अंजलि और मुस्कान के मुताबिक -

मानुषी ने हमसे वादा किया था कि वह मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का प्रयास करेगी. उसने यह खिताब हासिल कर दिखाया, हमें उस पर बहुत गर्व है.”
अंजलि और मुस्कान, मानुषी के हॉस्टल रूम मेट्स  
पिछले साल मानुषी ने मेडिकल कॉलेज में ‘मिस कैंपस प्रिंसेज’ का खिताब जीता था ( फोटो : ट्विटर ) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक साल के ब्रेक पर हैं मानुषी

इस साल मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मानुषी ने सौन्दर्य स्पर्धाओं के लिए मेडिकल कॉलेज से एक साल का ब्रेक लिया था. खिताब जीतने के अपने सपने को पूरा करने के बाद मानुषी अपनी मेडिकल की डिग्री को पूरा करने के लिए वापस पढ़ाई की ओर लौटने का मन बना रहीं हैं.

जून में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद जुलाई में मानुषी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा था कि मैं अपने देश और राज्य के लिए मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने की  पूरी कोशिश करूंगी. और आखिरकार उन्होंने अपनी कही हुई बात सच कर के दिखाई.

पढ़ाई में थी तेज

मानुषी का जन्म दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर रोहतक शहर में 14 मई, 1997 को हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से की. वह पढ़ाई में हमशा से अच्छी रही हैं. उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत नंबर लाए थे. मानुषी के पिता मित्राबसु छिल्लर और मां नीलम छिल्लर, दोनों पेशे से डॉक्टर हैं और दिल्ली में स्वास्थ्य संस्थानों में काम कर रहे हैं. माता-पिता बेटी की जीत के समय उसके साथ सान्या में थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT