advertisement
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई लोगों को पटाखे फोड़ने और भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट करने पर हिरासत में लिया गया. फैसले से पहले, सरकार ने लोगों से निवेदन किया था कि फैसले को किसी की हार-जीत से जोड़कर नहीं देखा जाए और इसपर कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा.
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, भड़काऊ पोस्ट और जश्न मनाने के आरोप में उत्तर प्रदेश में करीब 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 12 मामले दर्ज किए गए.
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
वहीं, यूपी के एक अन्य हिस्से में 7 लोगों को जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ये लोग मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर फैसले का जश्न मना रहे थे.
अयोध्या पर 'सुप्रीम' फैसले से पहले, उत्तर प्रदेश में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए थे. यूपी में अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियों (प्रत्येक में लगभग 100 कर्मी) को भी उतारा गया था. उत्तर प्रदेश में फैसले के मद्देनजर, सभी स्कूलों और कॉलेजों को 11 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा, देश के कई संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लगा दी गई थी और सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट देखते ही सख्ती बरतने को कहा गया है. 10 हजार से ज्यादा WhatsApp ग्रुपों पर नजर रखी जा रही है. यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी लोगों से निवेदन किया था कि किसी भी तरह की भड़काऊ टिप्प्णी न करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)