advertisement
उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 34 ट्रेन देरी से चल रही हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक, भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 घंटे देरी से चल रही है, जिसके बाद पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 13 घंटे, लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस 12 घंटे और चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 8.30 घंटे देरी से चल रही है.
लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही हैं, वहीं चंडीगढ़-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.15 घंटे और डिब्रूगढ़-आनंद विहार ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही हैं.
बता दें कि 30 दिसंबर को उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 30 ट्रेन लेट थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)