Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी- फडणवीस को जान से मारने की साजिश? पुलिस का दावा

पीएम मोदी- फडणवीस को जान से मारने की साजिश? पुलिस का दावा

भीमा कोरेगांव हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से बरामद हुई चिट्ठी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी की हत्या के लिए रची जा रही थी साजिश
i
पीएम मोदी की हत्या के लिए रची जा रही थी साजिश
(फोटोः PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह मारने की साजिश रची जा रही थी, ये खुलासा नक्सलियों की चिट्ठी से हुआ है. पुणे पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नक्सलियों के कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट कर ये खुलासा किया है.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबेदुर में आत्मघाती हमलावरों ने हत्या कर दी थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुणे पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि उन्होंने भीमा कोरेगांव हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक के घर से एक चिट्ठी बरामद की थी. इस चिट्ठी में ही पीएम मोदी की राजीव गांधी की तरह हत्या किए जाने का जिक्र था.

इसी के साथ महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस को भी कथित तौर पर माओवादी संगठनों की ओर से 2 धमकी भरे लेटर मिले हैं. सूत्रों ने बताया , ‘‘ गढ़चिरौली में हाल में नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए थे जिसके बाद ये लेटर मिला, अभियान में 39 माओवादी मारे गए. आगे की जांच के लिए लेटर पुलिस को सौंप दिए गए. ''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले पुलिस ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में रोना जैकब विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. विल्सन को दिल्ली, ढावले को मुंबई, गाडलिंग, शोमा सेन और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाली चिट्ठी विल्सन के दिल्ली में मुनिरका स्थित फ्लैट से बरामद हुई थी.

पत्र में लिखा है,

मोदी के नेतृत्व में हिंदू फासीवाद आदिवासियों के जीवन में हस्तक्षेप कर रहा है. बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में हार के बावजूद, मोदी ने 15 से ज्यादा राज्यों में बीजेपी की सरकार बना ली है. अगर यह जारी रहा, तो इसका मतलब ये होगा कि सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी.

पत्र में आगे लिखा है कि-

कॉमरेड किसान और कुछ दूसरे सीनियर कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं. हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं. यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है और इसकी ज्यादा संभावनाएं हैं कि हम असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे. उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है. हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है. बाकी अगले पत्र में.

पत्र में लिखा गया है कि मोआवादियों के लिए "हिंदू फासीवाद को हराना" मुख्य एजेंडा है.

पत्र में आगे कहा गया है, "सीक्रेट सेल के कई नेताओं के साथ-साथ ओपन ऑर्गेनाइजेशन के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया है. हम देशभर में अल्पसंख्यक संगठनों, राजनीतिक दलों और अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं."

गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुणे के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (सीपी) रविंद्र कदम ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने "पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य दस्तावेज" भी बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

योगी के प्रमुख सचिव पर रिश्वत का आरोप, शिकायतकर्ता हिरासत में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jun 2018,03:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT