Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"देश सेवा खून में": राजौरी में शहीद अब्दुल माजिद की पत्नी बोली-घर आने वाले थे वो

"देश सेवा खून में": राजौरी में शहीद अब्दुल माजिद की पत्नी बोली-घर आने वाले थे वो

अब्दुल माजिद की शहादत पर उनके चाचा ने कहा है कि, उन्हें अपनी भतीजे की शहादत पर गर्व है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए हवलदार अब्दुल माजिद के परिजन</p></div>
i

राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए हवलदार अब्दुल माजिद के परिजन

Altred by Quint

advertisement

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के राजौरी में 22 नवंबर को धर्मसाल बेल्ट के बाजीमल इलाके में आंतकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में दो कैप्टन और चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए. इन चार जवानों में एक कुपवाड़ा के रहने वाले हवलदार अब्दुल माजिद भी थे, जो इस ऑपरेशन में वीरगति को प्राप्त हुए. अब्दुल माजिद की शहादत पर उनके चाचा ने कहा कि उन्हें अपनी भतीजे की शहादत पर गर्व है. आइए जानते हैं कौन थे अब्दुल मजीद और शहादत पर उनके परिवार ने क्या कहा ?

अब्दुल मजीद के चाचा हवलदार मोहम्मद यूसुफ ने कहा "हमें कालाकोट इलाके में आंतकवादियों से लड़ते मजीद की शहादत पर गर्व है. मजीद के भाई भी जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेकेएलआई) के जवान थे और 2017 में आंतकवादियों से लड़ते हुए भिम्बर गली इलाके में शहीद हो गए थे. हम बलिदान के लिए तैयार हैं और हमारा जीवन राष्ट्र के लिए है." आपको बता दें, माजिद का परिवार एलओसी पर जीरो लाइन और सीमा बाड़ के बीच स्थित अजोट गांव में रहता है.

सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) से सिपाही पद से सेवानिवृत्त हुए यूसुफ ने कहा कि हम देश की रक्षा के लिए एलओसी पर रहने वाले सैनिकों का परिवार हैं. परिवार के 30 से 40 सदस्य हैं, जो भारतीय सेना में सेवारत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सेना में सेवा करना हमारे खून में है. मेरा बेटा भी सेना में सेवा कर रहा है. एक सैनिक होने पर गर्व महसूस होता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'घर आने की दी खबर'-माजिद की पत्नी

माजिद की पत्नी ने कहा है कि उन्होंने उन्हें अगले कुछ दिनों में घर आने के बारे में बताया था लेकिन उनकी शहादत की खबर ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है.

"एक दिन पहले उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वह बहुत जल्द घर आएंगे. मैंने कल उन्हें कई बार कॉल किया लेकिन उनका मोबाइल बंद जा रहा था. शाम को मुझे सेना की तरफ से कॉल आया और बताया कि वह एक मुठभेड़ में घायल हो गए हैं और वह अस्पताल में हैं."
माजिद की पत्नी

अजोट के सरपंच सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे इलाके को माजिद पर गर्व है. उन्होंने कहा,"हमारे बेटे और बहादुर जवान ने कालाकोटे में मुठभेड़ में शहादत हुई. पूरे क्षेत्र को उन पर गर्व है." 

राजौरी में माजिद के अलावा मुठभेड़ में कर्नाटक के रहने वाले 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल, उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले स्पेशल फोर्स के कैप्टन शुभम और जे-के, और उत्तराखंड में नैनीताल के लांस नायक संजय बिस्ट शहीद हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT