Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अलीगढ़ः एग्जाम सेंटर के बाहर लिखी जा रही थी कॉपी, 61 गिरफ्तार

अलीगढ़ः एग्जाम सेंटर के बाहर लिखी जा रही थी कॉपी, 61 गिरफ्तार

नकल माफियाओं की कानून से बचने के लिए थी ये तैयारी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
घर में बैठकर कॉपियां लिखते थे सॉल्वर
i
घर में बैठकर कॉपियां लिखते थे सॉल्वर
(फोटोः ANI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है. नकल रोकने के लिए सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद नकल माफिया प्रशासन को चुनौती दे रहे थे. अलीगढ़ के अतरौली में बच्चे परीक्षा केंद्र में मौजूद थे और स्कूल के पास बने एक घर में उन बच्चों की कॉपी लिखी जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में 61 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के बावजूद नकल माफिया सक्रिय हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि प्रति पेपर के हिसाब से छात्रों से तीन हजार रुपये वसूले जा रहे हैं. इसके लिए नकल माफिया स्कूल के पास बने घर में कॉपियां लिखवाते थे, जबकि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर ही रहते थे. परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर लिखी कॉपियां रोल नम्बर के हिसाब से अटैच कर दी जाती थीं.

घर में बैठकर कॉपियां लिखते थे सॉल्वर(फोटोः ANI)

केमिस्ट्री का सेकेंड पेपर निरस्त

मामला अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली के तेबथू गांव का है. यहां बौहरे किसान लाल इंटर कॉलेज में सुनियोजित तरीके से सामूहिक नकल कराई जा रही थी. पूरा वाकया सामने आने पर डीआईओएस ने इस सेंटर की रसायन विज्ञान सेकेंड पेपर की परीक्षा निरस्त कर दी है.

अलीगढ़ एसएसपी राजेश पांडेय(फोटोः ANI)

कानून से बचने के लिए पूरी चौकसी रखते थे नकल माफिया

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सामूहिक नकल कराए जाने की सूचना पहले से ही मिल रही थी. लेकिन नकल माफिया पूरी चौकसी के साथ सुनियोजित तरीके से काम कर रहे थे और कानून से बच रहे थे.

लेकिन गुरुवार को अतरौली एसडीएम और डीएसपी ने मुखबिर की सूचना पर बौहरे किसान लाल इंटर कॉलेज के पास बने मकान में छापा मारा. मकान का दरवाजा अंदर से बंद किया गया था. लेकिन खबर पक्की थी, लिहाजा पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई. घर के अंदर दाखिल होने पर लोगों की भीड़ दिखी, जो इंटर की बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिख रहे थे.

घर में छापा मारकर गिरफ्तार किए गए सॉल्वर(फोटोः ANI)

पुलिस की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया. आसपास लोग जमा होने की वजह से भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा. पुलिस ने मौके से 61 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT