Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मथुराः अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, SP सिटी, SO समेत 24 की मौत

मथुराः अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, SP सिटी, SO समेत 24 की मौत

अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर फेंके हैंड ग्रेनेड.

द क्विंट
भारत
Updated:
अतिक्रमणकारियों की गोली का  शिकार बने एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी अपने परिवार के साथ (फाइल फोटोः द क्विंट)
i
अतिक्रमणकारियों की गोली का शिकार बने एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी अपने परिवार के साथ (फाइल फोटोः द क्विंट)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जवाहर बाग की बागवानी विभाग की करीब 100 एकड़ जमीन पर अवैध कब्‍जा हटाने पहुंची पुलिस और कब्‍जेधारियों के लिए बीच हुए भीषण संघर्ष में एसपी (सिटी) मुकुल द्विवेदी और SHO संतोष कुमार की मौत हो गई.

साथ ही पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे 22 उपद्रवियों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए.

अतिक्रमणकारियों की गोली का निशाना बने पुलिसकर्मी

जवाहर बाग इलाके में हिंसा तब शुरु हुई जब इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस कर्मी, जवाहर बाग में अतिक्रमणकारियों को हटाने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमण करने वाले आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

करीब 3000 अतिक्रमणकारियों ने पुलिस दल पर पथराव किया और फिर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर गोली चलाई. इस दौरान अतिक्रमणकारियों की गोलीबारी में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और फाराह पुलिस थाने के प्रभारी संतोष कुमार की जान चली गई.
एच आर शर्मा, आईजी (लॉ एंड ऑर्डर)

पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक, इस टकराव में दो दर्जन पुलिसकर्मियों समेत कम से कम चार दर्जन लोग घायल हो गए.

अतिक्रमणकारियों ने एसओ संतोष कुमार यादव के सिर में मारी दो गोली (फोटोः द क्विंट)

मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) को मौके पर जाकर स्थिति को तत्काल काबू करने के निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया है.

हाई कोर्ट के आदेश पर पहुंची थी पुलिस

डीएम राजेश कुमार ने बताया कि कार्यकर्ताओं के नेता राम वृक्ष यादव और समूह के सुरक्षा अधिकारी चंदन गौर वहां से अपने हजारों समर्थकों के साथ भाग गए. उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारी पिछले ढाई साल से सरकारी बाग पर कब्जा जमाए बैठे थे. उन्हें कई बार नोटिस देकर मौके से हट जाने को कहा गया था. पिछले दो महीने से उनको बलपूर्वक हटाए जाने के प्रयास किए जा रहे थे.

अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए गुरुवार रात तक भारी संख्या में पुलिस बल आने की संभावना थी. उसके बाद ही एक्शन लिया जाना था लेकिन उससे पहले ही दिन में ही सामान्य गश्त के दौरान खुद को आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही संगठन नामक संगठन के सदस्य बताने वाले लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया.
राजेश कुमार, डीएम

हमले को पहले से तैयार थे अतिक्रमणकारी

डीएम ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने हैंड ग्रेनेड का उपयोग करने के साथ ही पेडों पर पोजीशन ले कर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी, जिसके चलते हैंड ग्रेनेडों और एलपीजी सिलिंडरों के विस्फोट से पूरे इलाके में धुआं फैल गया. इसके बाद कई झोपड़ों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि बाग में डटे हुए सभी तथाकथित सत्याग्रहियों को खदेड़ कर पुलिस ने कब्जा कर लिया है.

जय गुरुदेव से अलग हुए कार्यकर्ताओं ने बनाया था नया संगठन

करीब दो साल पहले, बाबा जय गुरुदेव से अलग हुए समूह के कार्यकर्ताओं ने खुद को ‘‘आजाद भारत विधिक विचारक क्रांति सत्याग्रही’’ घोषित किया था और धरने की आड़ में जवाहर बाग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था. उनकी मांगों में भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव रद्द करना, वर्तमान करेन्सी की जगह ‘आजाद हिंद फौज’ करेन्सी शुरु करना, एक रुपये में 60 लीटर डीजल और एक रुपये में 40 लीटर पेट्रोल की बिक्री करना शामिल है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाल ही में प्रशासन के अधिकारियों को वह जमीन खाली कराने का आदेश दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2016,08:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT