advertisement
सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मथुरा (Mathura) के विकास बाजार का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उग्र लोगों की भीड़ ने एक मुस्लिम डोसा विक्रेता (muslim dosa seller) पर हमला कर दिया. डोसा विक्रेता श्रीनाथ नाम से अपनी दुकान चला रहा था. मामले में पुलिस का भी बयान आया है.
दरअसल देवराज पंडित नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि कुछ हिंदूवादी उग्र लोगों की भीड़ मथुरा के विकास बाजार में एक मुस्लिम डोसा विक्रेता की दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं वीडियो शेयर करने वाला देवराज पंडित ही इस भीड़ का नेतृत्व कर रहा है.
वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि 'यह श्रीनाथ डोसा है' और उसके साथ का दूसरा व्यक्ति डोसा वाले का नाम पूछने लगता है. व्यक्ति कहता है, "आपने हिंदू नाम श्रीनाथजी के नाम पर अपनी दुकान क्यों लगाई है?"
इसके बाद एक शख्स डोसा वाले को समझाता है कि 'आप मुस्लिम धर्म का होकर हिंदू धर्म का नाम नहीं लगा सकते. तमाम हिंदू धर्म के भाई यहां नहीं खाना चाहेंगे लेकिन वह नाम देखकर यहां खाने आएंगे.'
एक व्यक्ति वीडियो में जगह का नाम विकास बाजार बता रहा है. वह कहता है कि हमारे धर्म के नाम पर 'ये (मुसलमान) व्यापार कर रहे हैं'. कुछ लोग उसके ठेले पर चढ़कर बैनर फाड़ देते हैं और उसको धमकी देते हैं 'दोबारा दुकान लगाई तो कानूनी कार्यवाही होगी'. अंत में भीड़ नारा लगाने लगती है -'कृष्ण भक्तों युद्ध करो मथुरा को भी शुद्ध करो.'
मथुरा पुलिस ने ट्वीटर पर एक वीडियो ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी. पुलिस का कहना है कि
पुलिस ने एक और ट्वीट के जवाव देते हुए कहा कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)