Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मथुरा: रामनवमी जुलूस के दौरान तनाव, मस्जिद से सटे दुकान पर चढ़ लहराया भगवा झंडा

मथुरा: रामनवमी जुलूस के दौरान तनाव, मस्जिद से सटे दुकान पर चढ़ लहराया भगवा झंडा

Uttar Pradesh: शोभायात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने युवकों को दुकान से नीचे उतारकर माहौल को शांत किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: मथुरा शोभायात्रा के दौरान युवक ने मस्जिद के बगल की दुकान पर लहराया भगवा</p></div>
i

UP: मथुरा शोभायात्रा के दौरान युवक ने मस्जिद के बगल की दुकान पर लहराया भगवा

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में राम नवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान कई युवक ने जामा मस्जिद के नजदीक बनी दुकान पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके बाद कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई. लेकिन साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने युवकों को दुकान से नीचे उतारकर माहौल को शांत किया.

इसके बाद घीया मंडी स्थित प्राचीन राम मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची. इस दौरान शहर वासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और श्रीराम जी की आरती की. यह शोभायात्रा 'राम जन्म महोत्सव शोभायात्रा समिति' द्वारा निकाली गई थी.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा संपन्न

शोभायात्रा के दौरान कुछ देर के लिए उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति के बाद एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा को संपन्न कराया गया.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. एसएसपी ने बताया माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रहा है. एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो पोस्ट की है.

एसएसपी ने दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं से बात की. उन्होंने कहा कि मथुरा हमेशा से शांत प्रिय रहा है, यह शहर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है. यहां के लोग आपस में प्रेम से रहते हैं. शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्ग से निकली और किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT