advertisement
गुजरात में 2002 के नरोदा पाटिया दंगे मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में बीजेपी की पूर्व मंत्री माया कोडनानी ने पिछले महीने ही एक अर्जी देकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत 14 लोगों को गवाह बनाने की मांग की थी.
लेकिन स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने सोमवार को माया कोडनानी की गुजरात हाई कोर्ट में की गयी उस याचिका का विरोध किया जिसमें माया ने 2002 के नरोदा पाटिया दंगों के मामले में अपनी गैरमौजदूगी साबित करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को तलब करने की मांग की है.
माया कोडनानी ने नरोदा पाटिया दंगा मामले में खुद को दोषी करार दिये जाने और 28 साल कैद की सजा सुनाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने अपराध में शामिल नहीं होने और उस वक्त कहीं और मौजूद होने की बात साबित करने के लिए अतिरिक्त गवाहों के तौर पर अमित शाह के साथ सात और लोगों को तलब करने की मांग की है.
एसआईटी ने लोअर कोर्ट में नरोदा गाम दंगा मामले में कोडनानी की पेटिशन का विरोध नहीं किया था. लेकिन नरोदा पाटिया मामले में हाई कोर्ट में उनकी अर्जी का विरोध करते हुए एसआईटी ने दलील दी कि अभियोजन पक्ष उन सभी गवाहों को बुलाने के लिए बाध्य नहीं है जिनका जिक्र आरोपपत्र में किया गया है.
अदालत 25 अप्रैल को दोनों पक्षों की दलीलें सुनेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)