advertisement
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों पर सफाई दी है. मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जो टेप पेश किये हैं, उनके साथ काटछांट की गई है. मायावती ने कहा कि उन्होंने उस टेप में कुछ भी गलत नहीं कहा है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उन्होंने बहुत बड़ा टैपिंग ब्लैकमेलर बताया.
मायावती ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि नसीमुद्दीन पार्टी वर्कर्स को डराकर पैसे की डिमांड करता था. पश्चिमी यूपी के मुस्लिम लोगों ने कहा कि हमें नसीमुद्दीन नहीं चाहिए. उसके बाद मैंने इनको पार्टी से निकाला.
मायावती ने सतीश चंद्र मिश्रा का बचाव करते हुए कहा कि सतीश मिश्रा जब से पार्टी से जुड़े हैं, तब से ईमानदारी से काम कर रहे हैं. वो और उनका पूरा परिवार मेरे हर सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं. मायावती ने कहा-
नसीमुद्दीन बुधवार को प्रेस नोट जारी करके आरोप लगाया था कि मायावती के चुनाव प्रचार में बिजी होने कारण वो अपने बेटी का ईलाज नहीं करा सके और वो मर गई. और वे उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके. मायावती ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उसने लड़की मरने वाली बात गलत कही, उसकी कोई लड़की नहीं है बल्कि उसके साले की लड़की है जो उसने गोद ले रखी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)