advertisement
राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में एक महीने में करीब 100 बच्चों की मौत को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है. मायावती ने कहा है कि इस मामले पर गहलोत का रवैया ' अपनी कमियों को छिपाने के लिए चोरी और ऊपर से सीनाजोरी' वाला है.
इसके साथ ही बीएसपी चीफ ने कहा है, ''ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इनको तुरंत बर्खास्त करके वहां अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बिठाना चाहिए. तो यह बेहतर होगा. वरना वहां और भी माओं की कोख उजड़ सकती है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कोटा के सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर दुख जाहिर करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे से स्थिति की जानकारी ली और उनके जरिए राज्य सरकार को यह संदेश दिया कि इस मामले में और ठोस कदम उठाए जाएं.
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अभी भी बच्चों की मृत्यु दर कम करने पर काम कर रही है. इसके अलावा गहलोत ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से कोटा आकर अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं की खुद पड़ताल करने के लिए अनुरोध किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)