advertisement
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बार फिर अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे भारतीयों को लेकर जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब भी कुछ लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं, जिनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वॉशिंगटन में क्वॉड लीडर समिट में हिस्सा लेने के बारे में भी जानकारी दी गई.
अफगानिस्तान के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, अफगानिस्तान से ऑपरेशन 'देवी शक्ति' के माध्यम से ज्यादातर लोगों को हमने निकाला है, कुछ लोग (भारतीय) अभी भी वहां हैं. हम उनके संपर्क में हैं. इससे ज्यादा फिलहाल कुछ कह नहीं सकते हैं. हमने सुरक्षा का यह विषय अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने काफी बार उठाया है. लोगों को निकाले जाने को लेकर उन्होंने कहा,
बागची ने कहा कि, हमें एक भारतीय के काबुल में लापता होने की भी सूचना मिली है. जिसका नाम बांसुरीलाल है. हम इसके लिए सभी प्रयास कर रहे हैं और इसे लेकर जांच की जाएगी. इस मामले पर हमारी लगातार नजर है और आगे अपडेट मिलते ही आप लोगों को बताया जाएगा.
विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भी जानकारी दी गई. प्रवक्ता ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को वॉशिंगटन में होने वाले क्वॉड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 25 सितंबर को वो यूएन जनरल असेंबली की यूएन जनरल डिबेट को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम की वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सात द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)