advertisement
भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां सामने आ रही हैं. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना, एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी और लेखक मीना हैरिस ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. जिसके बाद अब भारत सरकार की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. विदेश मंत्रालय ने किसानों के विरोध पर विदेशी व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर स्टेटमेंट जारी किया है.
प्रेस स्टेटेमेंट में कहा गया है कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ ग्रुप अपने स्वार्थ और एजेंडे को लागू करने के लिए इन विरोध प्रदर्शन का सहारा ले रहे हैं और और उन्हें पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं. “इन निहित स्वार्थ समूहों में से कुछ ने भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने की भी कोशिश की है.” हालांकि विदेश मंत्रालय के बयान में किसी भी अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रेटीज का भी नाम नहीं लिया गया है.
बयान में कहा गया है,
विदेश मंत्रालय ने कहा, “ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले, हम आग्रह करेंगे कि तथ्यों का पता लगाया जाए, और मुद्दों की एक उचित समझ पैदा की जाए. सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और टिप्पणियां, खासकर जब मशहूर हस्तियों और बाकी लोग ऐसा कर रहे हैं तो ये न सही है और न ही जिम्मेदारी भरा है."
बता दें कि मंगलवार को पॉप स्टार रिहाना ने किसान प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने CNN के आर्टिकल को हैशटैग #FarmersProtest के साथ शेयर करते हुए लिखा है, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे.' वहीं अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी, मीना हैरिस ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है. हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस हिंसा पर गुस्सा आना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)