advertisement
मध्यप्रदेश के बड़वानी में जेल से बाहर आईं मेधा पाटकर ने मंगलवार से ‘नर्मदा न्याय यात्रा’ शुरू की है.
सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से 40 हजार परिवारों के डूब क्षेत्र में आने का खतरा है. इन परिवारों के बेहतर पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इससे पहले पाटकर ने आमरण अनशन किया था.
अनशन खत्म करवाने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा था. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 16 दिन तक हिरासत में रखा गया था. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने नर्मदा न्याय यात्रा शुरू की है.
नर्मदा न्याय यात्रा की शुरूआत बड़वानी की धानमंडी से हुई. यात्रा में मेधा पाटकर सरकार की 'जनविरोधी' नीतियों और प्रदर्शनकारियों के साथ 'बर्बर व्यव्हार' को खास तौर पर उठा रही हैं. धानमंडी के बाद यात्रा बड़वानी जेल पहुंची .
यहां उन्होंने निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की. विरोध स्वरूप आंदोलनकारियों ने इंसाफ के प्रतीक तराजू और मुंह पर काली पट्टी बांधी.
मेधा पाटकर ने डूब प्रभावित लोगों को बेहतर तरीके से न बसाए जाने पर भी चिंता व्यक्त की. पाटकर के मुताबिक उन्हें टीन शेड में बसाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)