Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LG वीके सक्सेना के मानहानि मामले में मेधा पाटकर दोषी करार, पूरा मामला क्या?

LG वीके सक्सेना के मानहानि मामले में मेधा पाटकर दोषी करार, पूरा मामला क्या?

कानून के मुताबिक, उन्हें सजा के तौर पर अधिकतम 2 साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों मिल सकते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>LG वीके सक्सेना के मानहानि मामले में मेधा पाटकर दोषी करार</p></div>
i

LG वीके सक्सेना के मानहानि मामले में मेधा पाटकर दोषी करार

फोटो-अल्टर्ड वाई क्विंट हिंदी

advertisement

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शुक्रवार यानी 24 मई को दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना द्वारा दायर मानहानि मामले में 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' (एनबीए) कार्यकर्ता मेधा पाटकर को दोषी करार दिया है. कानून के मुताबिक, मेधा पाटकर को सजा के तौर पर अधिकतम 2 साल की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा सुनाई जा सकती है.

ये लड़ाई दो दशक पुरानी है, जब वी.के. सक्सेना खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष थे.

क्या था मामला?

मेधा पाटकर और दिल्ली एलजी दोनों साल 2000 से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. मानहानि का मामला साल 2000 में शुरू हुआ. तब पाटकर ने अपने और नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) के खिलाफ कुछ विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसके बारे में उनका दावा था कि वे विज्ञापन उनके और नर्मदा बचाओ आंदोलन के लिए अपमानजनक हैं

वीके सक्सेना उस समय अहमदाबाद स्थित एनजीओ, नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज के प्रमुख भी थे. इसके जवाब में सक्सेना ने पाटकर के खिलाफ दो मानहानि के मामले दायर किए - एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान उनके बारे में की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर, और दूसरा पाटकर द्वारा जारी एक प्रेस स्टेटमेंट को लेकर.

कोर्ट ने क्या कहा?

दिल्ली के साकेत कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने कहा कि पाटकर ने दावा किया कि शिकायतकर्ता ने मालेगांव का दौरा किया था, एनबीए की प्रशंसा की थी, 40,000 रुपये का चेक जारी किया था, जो लाल भाई समूह से आया था. साथ ही कहा था कि वह कायर हैं, देशभक्त नहीं. मजिस्ट्रेट शर्मा ने कहा, "आरोपी ने इस दावे को प्रकाशित किया, इससे याचिकाकर्ता को नुकसान पहुंचाने के उसके इरादे का पता चलता है." कोर्ट ने आगे कहा.

"कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मेधा पाटकर का बयान एलजी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला था. सक्सेना को कायर बताते हुए, उन पर हवाला लेन-देन में शामिल होने का आरोप लगाना न केवल उनकी मानहानि करने वाला बल्कि लोगों के बीच उनको लेकर निगेटिव राय बनाने की कोशिश भी है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने IPC की धारा 500 के तहत मेधा पाटकर को मानहानि का दोषी पाया है. कोर्ट ने कहा कि मेधा पाटकर ने जो कहा, वो शिकायतकर्ता के चरित्र और देशभक्ति पर सीधा हमला है. सार्वजनिक जीवन में ऐसे आरोप बहुत ही गंभीर होते हैं. किसी के साहस और राष्ट्रीय निष्ठा पर सवाल उठाने से उनकी सार्वजनिक छवि और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है.

कौन हैं मेधा पाटकर

मेधा पाटकर एक भारतीय समाज सुधारक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह भारतीय राजनीतिज्ञ भी है. मेधा पाटकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक के नाम से भी जानी जाती है. उन्होंने नर्मदा बचाओ आंदोलन की शुरुआत की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT