Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 मेडिकल ‘मिरेकल’: चमत्कार जो सिर्फ हिंदी सिनेमा ही कर सकते हैं!

मेडिकल ‘मिरेकल’: चमत्कार जो सिर्फ हिंदी सिनेमा ही कर सकते हैं!

मरीजों को ठीक करने के मामले में हिंदी फिल्मों ने मेडिकल साइंस को तो काफी पीछे छोड़ दिया है!

द क्विंट
भारत
Updated:
इनको साइंस की नहीं, बाॅलीवुड फिल्मों की जरुरत है! (फोटो: द क्विंट)
i
इनको साइंस की नहीं, बाॅलीवुड फिल्मों की जरुरत है! (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

प्लान 2.0 है न!

क्या कहा ब्रेन डैमेज ! कोई बात नहीं बाॅलीवुड के पास इसका लाॅजिकल इलाज है - ‘ब्रेन ट्रांसप्लांट’. बोले तो पूरा दिमाग ही बदल डालने का!

‘मां’ को बचाने के लिए कुछ भी!

क्या आप जानते हैं तीन इंसान मिल कर एक ही समय में एक साथ किसी एक इंसान को खून दे सकते हैं? और वो भी किसी मेडिकल औजार के बिना.

और हां! डोनेट करने के लिए खून भी ग्रैविटी फोर्स के उलट बोतल में भर सकता है. तभी तो कहते हैं बाॅलीवुड नामुमकीन को भी मुमकीन कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल ही तो है!

अगर आपको कपड़ा सिलना आता है तो यकीन मानिए, आप एक बेहतरीन ‘हर्ट सर्जन’ बन सकते हैं.

‘भारत काॅलिंग भारत’

दो बैटरी और एक राष्ट्रभक्ति गाना तो किसी की भी जान बचा सकता है!

एडिटर: कमलजीत सिंह कैंथ, वीरु कृष्ण मोहन
प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jul 2016,02:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT