advertisement
मेरठ के एक स्कूल के छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तरह हेयर स्टाइल रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही छात्रों की दूसरी शिकायत यह है कि उन्हें नॉनवेज खाने से भी मना किया गया है.
हालांकि स्कूल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा है कि छात्रों को पहले योगी कट कराने के लिए कहा गया था, जब छात्रों को आइडिया पसंद नहीं आया तो उन्हें फौजी कट कराने के लिए कहा गया.
ये मामला 27 अप्रैल को सामने आया जब स्कूल के कुछ छात्रों को उनकी हेयर स्टाइल की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया. मेरठ के इस स्कूल का नाम ऋषभ अकेडमी है. इस स्कूल में 2,800 लड़के-लड़कियां पढ़ते हैं.
छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें नॉनवेज न खाने का आदेश दिया है. हालांकि स्कूल प्रशासन की तरफ से सफाई दी गई है, कि स्कूल को जैन धर्म के लोगों का एक ट्रस्ट चला रहा है, इसलिए नॉनवेज खाने के लिए मना किया गया है.
इसके अलावा क्लास में लड़के-लड़कियों को अलग-अलग बिठाने के सवाल पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह सब लड़कियों की सुरक्षा के लिए किया गया है.
स्कूल के सचिव रणजीत जैन ने ‘योगी कट’ के आरोप पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए योगी कट कराने के लिए कहा था, जब छात्रों को यह पसंद नहीं आया तो उन्हें आर्मी कट कराने के लिए कहा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)