मिलिए पद्मश्री प्रियंका चोपड़ा से...

जानिए प्रियंका के साथ साथ और किसे मिला पद्म सम्मान?

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: The Quint)
i
(फोटो: The Quint)
null

advertisement

पद्मश्री सम्मान पाकर प्रियंका चोपड़ा की खुशी का ठिकाना नहीं है. और हो भी क्यों न इतनी मेहनत कर प्रियंका ने देश का सम्मानित अवॉर्ड अपने नाम जो किया है.

सोमवार को ही प्रियंका ने ट्वीट कर पूरी दुनिया को ये बता दिया था कि वो तो चलीं दिल्ली. मंगलवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. प्रियंका को सम्मान मिलते ही 2-3 हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रियंका को यह पुरस्कार दिया.

पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका लगभग एक दशक से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैैं. प्रियंका ने हाल में अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ‘क्वोंटिको’ में अपनी भूमिका से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई है. प्रियंका जल्द ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ में भी दिखाई देंगी.

सानिया मिर्जा को पद्म भूषण से नवाजा गया

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को खेल में योगदान के लिए सोमवार को ही पद्म भूषण से नवाजा गया है.

रजनीकांत को पद्म विभूषण

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पद्म विभूषण सम्मान दिया गया.

नामचीन हस्तियां जिन्हें आज पद्म सम्मान से नवाजा गया

  • गिरिजा देवी- पद्म विभूषण (आर्ट)
  • रॉबर्ट ब्लैकविल- पद्म भूषण (पब्लिक अफेयर्स)
  • उदित नारायण- पद्म भूषण (आर्ट)
  • उज्ज्वल निकम- पद्मश्री (पब्लिक अफेयर्स)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2016,01:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT