advertisement
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय पर सोमवार, 24 जुलाई की रात हुए भीड़ के हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. राहत की बात है कि सीएम संगमा सुरक्षित हैं. गारो हिल्स स्थित नागरिक समाज समूह तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. हमले के ठीक पहले सीएम कॉनराड संगमा इन्हीं प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे थे. घटना के बाद तुरा में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है.
मुख्यमंत्री ऑफिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा गारो-हिल्स स्थित आंदोलनकारी संगठनों के साथ चर्चा कर रहे थे जो तुरा में शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं.
इसके अलावा, मेघालय सरकार ने घोषणा की है कि वह घटना में घायल हुए कर्मी के इलाज के लिए 50,000 रुपये देगी.
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम संगमा ने एक वीडिय में बताय है, "चर्चा चल रही थी, हम सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मामले पर आगे चर्चा करने के लिए शिलांग में मिलने के लिए पहले ही सहमत हो चुके थे और एनजीओ कमोबेश संतुष्ट दिख रहे थे. समाज और एनजीओ के अधिकांश लोग इस भूख हड़ताल का हिस्सा नहीं थे, उनमें से केवल दो-तीन ही वहां थे. 90 प्रतिशत संगठन इसका हिस्सा नहीं थे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)