Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चोकसी को लेकर एंटीगा में सत्ता-विपक्ष भिड़े, PM ब्राउन भारत के साथ

चोकसी को लेकर एंटीगा में सत्ता-विपक्ष भिड़े, PM ब्राउन भारत के साथ

इससे पहले एंटीगा के पीएम ब्राउन, मेहुल चोकसी को ‘धोखेबाज’ बता भारत भेजने की बात कर चुके हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Mehul Choksi : चोकसी को लेकर एंटीगा में पक्ष-विपक्ष भिड़े, PM ब्राउन भारत के साथ
i
Mehul Choksi : चोकसी को लेकर एंटीगा में पक्ष-विपक्ष भिड़े, PM ब्राउन भारत के साथ
(फोटो:द क्विंट)

advertisement

PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर भारत में सत्ता पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ चुके हैं. अब यही 'माहौल' एंटीगा में भी बन गया है. भगोड़े चोकसी को भारत वापस भेजने के मुद्दे पर एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन और वहां के मुख्य विपक्षी दल-UPP एक दूसरे के खिलाफ अड़ गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI को दिए गए एक इंटरव्यू में पीएम गैस्टन ब्राउन का दावा है कि चोकसी ने हाल ही में विपक्षी पार्टी UPP के एक सदस्य को अपना वकील बना लिया, जिससे कैंपेन फंडिंग जा सकते.

UPP नहीं चाहती कि मेहुल चोकसी को भारत डिपोर्ट किया जाए, वो चाहती है कि वो एंटीगा वापस आ जाए और संवैधानिक सुरक्षा के तहत छिपता रहे.
ANI से बातचीत में गैस्टन ब्राउन

पीएम गैस्टन ब्राउन चाहते हैं कि मेहुल चोकसी को डोमिनिका से सीधे भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाए. उनका कहना है कि प्रशासन अब भी अपनी इस अपील पर कायम है कि चोकसी भारतीय नागरिक है और उसे भारत वापस भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि एंटीगा में जांच की बजाय मेहुल चोकसी लगातार कोर्ट का इस्तेमाल अपनी नागरिकता बचाए रखने के लिए करता आया है. इससे पहले भी ब्राउन, मेहुल चोकसी को ‘धोखेबाज’ बता भारत भेजने की बात कर चुके हैं.

यहां के पीएम कार्यालय का एक नोटिस भी सामने आया है, जो मेहुल चोकसी को 14 अक्टूबर, 2019 को लिखा गया था. इस नोटिस में कहा गया है कि मेहुल चोकसी ने नागरिकता से जुड़ी जानकारी को जानबूझकर छिपाया है, ऐसे में उसे एंटीगा और बारबुडा की नागरिकता से वंचित किया जाता है. हालांकि, नोटिस में एक महीने के भीतर मेहुल चोकसी से जवाब मांगा गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डोमिनिका में पकड़ा गया है मेहुल चोकसी, यहां भी शुरू हुआ विवाद

13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में भारत में वॉन्टेड मेहुल चोकसी 2017 से एंटीगा में रह रहा है. कथित तौर पर 26 मई को पकड़े जाने से पहले 23 मई को डोमिनिका भाग गया था.आशंका जताई जा रही है कि चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर पर जा रहा था, तभी उसे पकड़ा गया. डोमिनिकन की एक अदालत ने चोकसी के वकीलों द्वारा दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को 2 जून तक के लिए उसके निर्वासन पर रोक लगा दी थी.

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लग रहे हैं कि मेहुल चोकसी के बड़े भाई चेतन चीनू भाई चोकसी ने डोमिनिका के नेता प्रतिपक्ष लेनोक्स लिंटन से मुलाकात की थी और इन दोनों के बीच यह समझौता हुआ था कि टोकन धन और चुनावी चंदे के वादे के बदले विपक्षी नेता संसद में चोकसी के मामले को उठाएंगे.

समाचार आउटलेट- एसोसिएट टाइम्स ने मंगलवार को पब्लिश एक रिपोर्ट में इसका दावा किया है. वहीं लिंटन ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है, उनका कहना है कि चेतन चोकसी या मेहुल चोकसी के किसी भी रिश्तेदार को न तो वो जानते हैं और न कभी उनकी ऐसी कोई मुलाकात हुई है. मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि मेहुल के बड़े भाई सिर्फ ये देखने के लिए डोमिनिका पहुंचे हैं कि उनके सेहत पर ध्यान दिया जा रहा है या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jun 2021,05:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT