Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चोकसी को एंटीगा से उठाया गया था,भारत डिपोर्ट नहीं कर सकते-वकील 

चोकसी को एंटीगा से उठाया गया था,भारत डिपोर्ट नहीं कर सकते-वकील 

चोकसी के रविवार को एंटीगा और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
चोकसी को एंटीगा से उठाया गया था,भारत डिपोर्ट नहीं कर सकते-वकील
i
चोकसी को एंटीगा से उठाया गया था,भारत डिपोर्ट नहीं कर सकते-वकील
(फोटो: YouTube screen grab)

advertisement

पंजाब नेशनल बैंक में कर्ज धोखाधड़ी के मामले में फरार मेहुल चोकसी एंटीगा से लापता हुआ था डोमिनिका में बरामद हुआ है. मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि वकील से मिलने के लिए सिर्फ 2 मिनट का वक्त किया गया था, जिसमें उसने अपने साथ हुए 'भयावह' वाकये का जिक्र किया.

मेहुल चोकसी के वकील का ये भी कहना है कि जिस समय गीतांजलि समूह के अध्यक्ष और व्यापारी, चोकसी ने एंटीगा की नागरिकता हासिल कर ली, वह भारत का नागरिक नहीं रह गया है. इसलिए कानूनी तौर पर आव्रजन और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 17 और 23 के अनुसार, वह केवल एंटीगा ही भेजा सकता है. अग्रवाल ने कहा,

“जब तक चोकसी से पता नहीं चलता कि वह डोमिनिका में कैसे पहुंचा, तब तक कोई अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए, मेरी समझ यह है कि उसका डोमिनिका पहुंचना स्वैच्छिक नहीं है.”

डोमिनिका ने क्या कहा है?

चोकसी के रविवार को एंटीगा और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी. बाद में पता चला कि चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है.

डोमिनिका की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि वो अवैध तौर पर देश में घुसा इसलिए हिरासत में लिया गया. डोमिनिका की मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी ने अपने बयान में कहा कि इंटरोपल की तरफ से भी रेड अलर्ट जारी था अब एंटीगा के साथ संपर्क में हैं.

13,500 करोड़ रुपये से अधिक के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगा और बरबुडा में रह रहा है.

मामले में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल करने वाली सीबीआई और ईडी चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT