Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेहुल चोकसी का भारतीय एजेंसियों पर आरोप, कहा-लौटने पर कर रहा विचार

मेहुल चोकसी का भारतीय एजेंसियों पर आरोप, कहा-लौटने पर कर रहा विचार

Mehul Choksi ने भारतीय जांच एजेंसियों पर कथित अपहरण का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मेहुल चोकसी की जमानत याचिका खारिज</p></div>
i

मेहुल चोकसी की जमानत याचिका खारिज

(फोटो: IANS)

advertisement

पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने भारतीय एजेंसियों पर कई आरोप लगाए हैं. मेहुल चोकसी ने भारतीय जांच एजेंसियों पर कथित अपहरण का आरोप लगाया है. डोमिनिका में जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ पहुंचे मेहुल चोकसी ने कहा,

'मैं घर वापस आ गया हूं, लेकिन इस टॉर्चर ने मेरी आत्मा पर मनोवैज्ञानिक और शारीरिक रूप से स्थायी निशान छोड़े हैं. मैं सोच भी नहीं सकता था कि भारतीय एजेंसियों द्वारा मेरा सारा कारोबार बंद करने और मेरी सारी संपत्तियां जब्त कर लेने के बाद, मेरे अपहरण की कोशिश की जाएगी.'

बता दें कि डोमिनिका में गैरकानूनी तरीके से घुसने के आरोप में मेहुल चोकसी को 51 दिनों तक हिरासत में रहना पड़ा था. इस दौरान महुल चोकसी के वकीलों ने दावा किया था कि उनके अपहरण की साजिश रची गई थी.

एंटीगुआ पहुंचने के बाद मेहुल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "कई बार मैंने एजेंसियों से मुझसे पूछताछ करने के लिए यहां (एंटीगुआ) आने के लिए कहा, क्योंकि स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से मैं यात्रा नहीं कर पा रहा था. मैं जांच एजेंसियों के सहयोग के लिए हमेशा मौजूद हूं लेकिन इस अमानवीय अपहरण की मुझे कभी उम्मीद नहीं थी.'

'भारत लौटने का कर रहा विचार'

चोकसी ने भारत लौटने पर कह,

"मैं अबतक अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए भारत लौटने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं. मेरा स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब है और मेरे अपहरण के बाद पिछले 50 दिनों में यह और ज्यादा खराब हो गया है. मैं भारत में अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हूं. मुझे नहीं पता कि मैं सामान्य शारीरिक या मानसिक स्थिति में वापस पहुंच पाऊंगा."

बता दें कि 23 मई 2021 को अचानक बताया गया कि मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता हो गया है. जहां वो 2018 से रह रहा था. इसके बाद चोकसी 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया. जिसके बाद से वो हिरासत में था.

मेहुल चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में है, उसने वहां की नागरिकता भी ले ली है. मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी है. साल 2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT