advertisement
दिल्ली में मर्सिडीज कार से कुचले गए में मृतक सिद्धार्थ शर्मा के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज जारी की है. फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि मर्सीडीज हवा से बात कर रही थी और ऐसे में सिद्धार्थ को सोचने और समझने का भी वक्त नहीं मिला होगा.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया,
मर्सिडीज मालिक द्वारा चालक के तौर पर रखे गये शख्स के खिलाफ भी पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किये जाने की संभावना है.
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में हुई इस दुर्घटना में 32 साल के सिद्धार्थ शर्मा की मौत हो गयी थी. उसके रिश्तेदारों ने इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है. शर्मा की बहन शिल्पा ने पुलिस की प्राथमिक स्तर की जांच में ‘कुछ नहीं करने’ और मामले में पुलिस द्वारा प्रोटोकाल की बात करते रहने का आरोप लगाया है.
मृतक के पिता प्रेम राज शर्मा ने कहा, ‘‘आरोपी (नाबालिग) को दुर्घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार करके जेल भेज देना चाहिये था. यदि चालक को मौके पर पकड़ लिया गया होता तो कार का मालिक और अन्य लोग खुद-ब-खुद पुलिस स्टेशन चले आते.’’
पुलिस ने कल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया था. उसकी पहचान कार मालिक के 17 वर्षीय पुत्र के रुप में हुयी थी. वह एक नाबालिग लड़का था, जो पांच दिन बाद 18 वर्ष का होता, इसलिए कानून के अनुसार उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि दुर्घटना के बाद कारोबारी की ओर से ड्राइवर बताये गये शख्स ने कहा कि वह ही कार चला रहा था. लेकिन, बाद में यह पता चलने पर कि दुर्घटना में शर्मा की मौत हो गयी है, उसने अपना बयान बदल दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)