Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल में बारिश के साथ ओले-ओले, मौसम की अंगड़ाई से दिल्‍ली भी मगन

हिमाचल में बारिश के साथ ओले-ओले, मौसम की अंगड़ाई से दिल्‍ली भी मगन

मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

द क्विंट
भारत
Updated:
गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में छलांग मारते लड़के (फोटो: Reuters)
i
गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में छलांग मारते लड़के (फोटो: Reuters)
null

advertisement

उत्तर भारत के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के साथ जमकर ओले पड़े हैं. इस वजह से उत्तर भारत में लगातार ऊपर चढ़ रहा पारा अब थोड़ा नीचे आ गया है.

शिमला में मंगलवार को लगातार बारिश और ओले से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. एक ओर लोग काम से घर से बाहर निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो दूसरी ओर सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने वालों की तादाद भी कम नहीं है.

दिल्‍ली में भी पारा लुढ़का

दिल्ली में भी मंगलवार को मौसम का मिजाज नरम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह आसमान में बदली छाई हुई थी और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्‍ली में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है. सोमवार इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा था, जब तापमान 44 डिग्री सेल्‍स‍ियस को पार कर गया था.

बहरहाल, भीषण गर्मी के मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2016,04:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT