Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पार्क स्ट्रीट से लेकर गोवा में क्रिसमस की धूम, PM ने दी बधाई

पार्क स्ट्रीट से लेकर गोवा में क्रिसमस की धूम, PM ने दी बधाई

कोरोना की वजह से थोड़ी सख्ती, लेकिन हर जगह क्रिसमस की रौनक

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जोश-ओ-खरोश से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार
i
जोश-ओ-खरोश से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार
(File फोटो : AP)

advertisement

दुनियाभर में आज क्रिसमस मनाया जा रहा है. रात 12 बजे कोलकाता का पार्क स्ट्रीट हो या मुंबई, गोवा, उत्तर प्रदेश के चर्च, लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करने जमा हुए. कैंडल, केक और तरह-तरह के पकवान, कलरफुल लाइट की रौशनी और 'जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स’ की सुरीली धुन के साथ खुशी के साथ लोग क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं.

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने कहा,

“क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि यह त्यौहार शांति और समृद्धि का प्रसार करते हुए समाज में सौहार्द बढ़ाएगा. आइए, हम ईसा मसीह की प्रेम, करुणा और परोपकार की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा समाज व राष्ट्र के हित के लिए संकल्पबद्ध रहें.”

PM मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर, "क्रिसमस की बधाई! प्रभु मसीह का जीवन और सिद्धांत दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देता है. उनका रास्ता न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का रास्ता दिखा सकता है. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोगों को ट्विटकर क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने लिखा है, "क्रिसमस की बधाई! यह त्योहार आपके घरों और दिलों में शांति और सद्भाव लाए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों मनाते हैं क्रिसमस?

इस त्योहार को ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं. ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह यानी जीसस क्रिस्ट को ईश्वर का पुत्र (Son of God) मानते हैं. वहीं इस्लाम के मानने वालों का भी ईसा मसीह में आस्था है. मुसलमान ईसा मसीह को अल्लाह का दूत यानी पैगमबर मानते हैं.

शिमला में क्राइस्ट चर्च को रोशन किया गया. (फोटो: PTI)

कोरोना की वजह से थोड़ी सख्ती, लेकिन हर जगह क्रिसमस की रौनक

दिल्ली से लेकर गोवा, मुंबई, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देशभर में क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोगों को गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और क्रिसमस धूमधाम से मनाया.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर क्रिसमस पर्व से पहले गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के बाद सांता क्लॉज के रूप में तैयार भक्त ‘आरती’ करते हुए.(फोटो: PTI)

वहीं गोवा की राजधानी पणजी में आवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च में मिडनाइट मास का आयोजन किया गया. तिरुवनन्तपुरम में क्रिसमस के दिन लोग प्रार्थना करने के लिए सेंट जोसेफ मेट्रोपोलिटन कैथेड्रल चर्च में इकट्ठा हुए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ओल्ड सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च को सजाकर रोशनी से जगमग किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT