advertisement
दुनियाभर में आज क्रिसमस मनाया जा रहा है. रात 12 बजे कोलकाता का पार्क स्ट्रीट हो या मुंबई, गोवा, उत्तर प्रदेश के चर्च, लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करने जमा हुए. कैंडल, केक और तरह-तरह के पकवान, कलरफुल लाइट की रौशनी और 'जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स’ की सुरीली धुन के साथ खुशी के साथ लोग क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं.
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने कहा,
प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर, "क्रिसमस की बधाई! प्रभु मसीह का जीवन और सिद्धांत दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देता है. उनका रास्ता न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का रास्ता दिखा सकता है. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोगों को ट्विटकर क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने लिखा है, "क्रिसमस की बधाई! यह त्योहार आपके घरों और दिलों में शांति और सद्भाव लाए."
इस त्योहार को ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं. ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह यानी जीसस क्रिस्ट को ईश्वर का पुत्र (Son of God) मानते हैं. वहीं इस्लाम के मानने वालों का भी ईसा मसीह में आस्था है. मुसलमान ईसा मसीह को अल्लाह का दूत यानी पैगमबर मानते हैं.
दिल्ली से लेकर गोवा, मुंबई, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देशभर में क्रिसमस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोगों को गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और क्रिसमस धूमधाम से मनाया.
वहीं गोवा की राजधानी पणजी में आवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च में मिडनाइट मास का आयोजन किया गया. तिरुवनन्तपुरम में क्रिसमस के दिन लोग प्रार्थना करने के लिए सेंट जोसेफ मेट्रोपोलिटन कैथेड्रल चर्च में इकट्ठा हुए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ओल्ड सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च को सजाकर रोशनी से जगमग किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)