Home News India Met Gala: प्रियंका चोपड़ा से दीपिका पादुकोण तक दिखा चुकी हैं अपना जलवा -तस्वीरें
Met Gala: प्रियंका चोपड़ा से दीपिका पादुकोण तक दिखा चुकी हैं अपना जलवा -तस्वीरें
दुनियाभर में अपने रेड कार्पेट लुक्स के लिए फेमस न्यूयॉर्क के मेट गाला पर इस बार भी सभी की निगाहें टिकीं हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
मेट गाला के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा, नताशा पूनावाला और दीपिका पादुकोण
(फोटो: इंस्टाग्राम)
✕
advertisement
दुनियाभर में अपने रेड कार्पेट लुक्स के लिए फेमस न्यूयॉर्क के मेट गाला पर इस बार भी सभी की निगाहें टिकीं हैं. खासकर भारत की, क्योंकि बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. सेलेब्स मेट गाला में हमेशा एक थीम पर आधारित लुक्स में आते हैं, और इस साल मेट गाला की थीम जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड के इर्द-गिर्द है. इस साल की थीम है- 'कार्ल लागरफेल्ड: अ लाइन ऑफ ड्यूटूी.'
मेट गाला के रेड कार्पेट से इस साल के लुक्स आएं, उससे पहले हम नजर डाल रहे हैं कि किन-किन भारतीयों ने कब-कब मेट गाला की शान बढ़ायी है.
प्रियंका चोपड़ा जोनस: प्रियंका चोपड़ा ने 2017 में मेट गाला पर डेब्यू किया था. उन्होंने राफ लॉरेन का डिजाइन किया एक लंबा ट्रेंच कोट पहना था, जिसपर जमकर मीम्स बने थे. वहीं, इसी दौरान वो पहली बार निक जोनस के साथ नजर आई थीं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
प्रियंका चोपड़ा जोनस: साल 2018 के लिए प्रियंका चोपड़ा ने डियॉर ओत कुटॉर का महरून रंग का गाउन चुना था. इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का हेडगीयर पहना था.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
प्रियंका चोपड़ा जोनस: साल 2019 के मेट गाला रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा फिर से राफ लॉरेन के सफेद रंग की ड्रेस में नजर आई थीं. 'कैंप' थीम वाले इस मेट गाला में प्रियंका बेस्ड ड्रेस्ड में से एक थीं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण: दीपिका ने भी साल 2017 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था. दीपिका ने स्ट्रैप वाला व्हाइट गाउन पहना था, जिसे टॉमी हिलफिगर ने डिजाइन किया था.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण: साल 2018 में, दीपिका पादुकोण ने प्रबल गुरांग का डिजाइन किया हुआ लाल गाउन पहना था. वन शोल्डर वाले इस स्लिट गाउन में दीपिका काफी खूबसूरत लग रहीं थीं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण: वहीं, साल 2019 के मेट गाला में दीपिका का लुक काफी 'बार्बीकोर' था, यानी बार्बी की दुनिया से काफी मिलता-जुलता था. उनका ये गाउन डिजाइनर जैक पोजेन ने तैयार किया था.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नताशा पूनावाला: सीरम इंस्टीट्यूट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सोशलाइट नताशा पूनावाला सबसे पहले साल 2018 में मेट गाला के रेड गार्पेट पर नजर आईं थीं. इस दौरान उन्होंने डॉल्ची एंड गबाना का सफेद गाउन पहना था.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
नताशा पूनावाला: साल 2019 में नताशा पूनावाला ने डंडस की सफेद और ब्लू स्कर्ट पहनी थीं
(फोटो: इंस्टाग्राम)
नताशा पूनावाला: साल 2022 के अपने मेट गाला लुक के लिए नताशा पूनावाला ने भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की गोल्डन साड़ी पसंद की थी. इसके साथ उन्होंने फैशन कंपनी Maison Schiaparelli की ज्वेलरी सलेक्ट की थी. उनका ये लुक मेट गाला के बेस्ट लुक्स में से एक है.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ईशा अंबानी: प्रियंका और दीपिका की तरह बिजनेसवुमेन ईशा अंबानी ने भी साल 2017 में मेट गाला में डेब्यू किया था. इस मौके पर उन्होंने डियॉर के लिए मारिया ग्राजिया के कलेक्शन से न्यूड ड्रेस पहनी थी.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ईशा अंबानी: साल 2019 में ईशा प्रबल गुरांग के लैवेंडर गाउन में नजर आईं थीं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
सुधा रेड्डी: बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की पत्नी, सोशलाइट सुधा रेड्डी साल 2021 में मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आईं थीं. इसके लिए उन्होंने फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक का गोल्डन गाउन चुना था.