Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिजबुल चीफ, टाइगर मेमन समेत इन 18 को MHA ने घोषित किया आतंकी

हिजबुल चीफ, टाइगर मेमन समेत इन 18 को MHA ने घोषित किया आतंकी

बता दें कि UAPA कानून 1967 में लाया गया था. 2019 में इसमें संशोधन किया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गृहमंत्री अमित शाह
i
गृहमंत्री अमित शाह
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

गृह मंत्रालय ने अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) 1967 के तहत 18 लोगों को आतंकियों की लिस्ट में शामिल शामिल कर दिया है. इन 18 में हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाउद्दीन, इंडियन मुजाहिदीन का चीफ रियाज भटकल, अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम और उसका शागिर्द छोटा शकील, टाइगर मेमन का नाम शामिल हैं.

बता दें कि UAPA कानून 1967 में लाया गया था. 2019 में इसमें संशोधन किया गया. जिसके बाद संस्थाओं ही नहीं व्यक्तियों को भी आतंकवादी घोषित किया जा सकता है. इससे पहले सिर्फ संगठनों को ही आतंकवादी संगठन घोषित किया जा सकता था.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद को सहन न करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यूएपीए अधिनियम 1967 (2019 में संशोधित) के प्रावधानों के तहत 18 और व्यक्तियों को नामित आतंकवादी घोषित किया है.

आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) संशोधन विधेयक, 2019 को पिछले वर्ष जुलाई में लोकसभा में पेश किया था. केंद्र की मोदी सरकार ने पुराने अधिनियम में कुछ बदलाव किया था, ताकि आतंकी और नक्सलवादी गतिविधियों पर नकेल कसने के साथ ही और भारत के खिलाफ हो रही आतंकी गतिविधियों से कड़ाई से निपटा जा सके.

इस संशोधित प्रावधान को लागू कर केंद्र सरकार ने सितंबर, 2019 में चार व्यक्तियों और जुलाई, 2020 में नौ व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में नामित किया था.

लिस्ट में शामिल 18 आतंकियों के नाम

  1. सैयद सलाउद्दीन
  2. रियाज भटकल
  3. अनीस इब्राहिम
  4. साजिद मीर
  5. छोटा शकील
  6. टाइगर मेमन
  7. यूसुफ मुजाम्मिल
  8. अब्दुल रहमान मक्की
  9. युसूफ अजहर
  10. शाहिद महमूद
  11. अब्दुल रउफ असगर
  12. फरतुल्लाह गौरी
  13. इब्राहिम अतहर
  14. शाहिद लतीफ
  15. जफर भट
  16. गुलाम नबी खान
  17. मोहम्मद इकबाल
  18. जावेद चिकना

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आतंकियों की लिस्ट में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी शामिल हैं. इनमें साजिद मीर और यूसुफ मुजम्मिल के नाम शामिल हैं और यह दोनों ही जम्मू-कश्मीर में लश्कर के ऑपरेशन के कमांडर थे और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी थे.

इसके अलावा लिस्ट में अब्दुर रहमान मक्की - लश्कर चीफ हाफिज सईद का बहनोई, 1999 में कंधार आईसी-814 अपहर्ता यूसुफ अजहर, मुंबई धमाकों के मास्टर माइंड टाइगर मेमन समेत अंडर वल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे छोटा शकील, हिज्बुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन और इंडियन मुजाहिदीन के भटकल बंधुओं का भी नाम शामिल है.

फरहतुल्लाह गौरी का नाम भी लिस्ट में है, जो 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले और 2005 में हैदराबाद में टास्क फोर्स ऑफिस पर हमले में शामिल था. अब्दुल रउफ असगर, जो 2001 में संसद पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. रियाज इस्माइल शाह बांदरी, जो इंडियन मुजाहिदीन का फाउंडर है और भारत में जर्मन बेकरी, चिन्नास्वामी स्टेडियम, जामा मस्जिद और मुंबई हमले में शामिल रहा है, उसे भी आतंकवादी घोषित किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Oct 2020,04:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT