Home News India 21 मार्च तक देश के कई मरकजों में 824 विदेशी नागरिक थे मौजूद: MHA
21 मार्च तक देश के कई मरकजों में 824 विदेशी नागरिक थे मौजूद: MHA
21 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में 1,746 लोग थे
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
अब तक ऐसे 2,137 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनकी मेडिकल जांच जारी है और क्वारन्टीन किया जा रहा है.
(फोटो:पीटीआई)
✕
advertisement
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. इनमें से कई कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय ने अब बयान जारी कर बताया है कि 21 मार्च तक देशभर की अलग अलग मरकजों में 824 विदेशी नागरिक मौजूद थे.
मंत्रालय के मुताबिक,
21 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में 1,746 लोग थे.
303 तबलीग कार्यकर्ताओं में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, इन्हें दिल्ली की अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इस साल तबलीग में शामिल होने लगभग 2100 विदेशी नागरिक भारत आए. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान के नागरिक शामिल हैं.
आम तौर पर ऐसे सारे विदेशी अपने आने की जानकारी निजामुद्दीन में मौजूद बंगलेवाली मस्जिद में देते हैं.
28 मार्च को सभी राज्यों की पुलिस को तबलीग मरकज के कार्यकर्ताओं को ट्रेस करने, मेडिकल स्क्रीनिंग और क्वॉरंटीन करने के लिए कहा गया
अब तक ऐसे 2,137 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनकी मेडिकल जांच जारी है और क्वॉरंटीन किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि मरकज में शामिल हुए लोग भारत के अलग-अलग हिस्सों में गए थे. अब इन लोगों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी जारी है. इसे लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार की बैठकों का दौर भी जारी है. ये चेन आखिर कहां तक गई है, इसे पकड़ने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.