advertisement
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर शुक्रवार को बताया कि अब तक कुल 2301 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा 56 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है. मंत्रालय की तरफ से तबलीगी जमात को लेकर बताया गया कि इससे जुड़े अब तक 647 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे सभी लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि गुरुवार को आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की गई थी, जिससे आप कोरोना संबंधित एक्टिविटीज पर नजर रख सकते हैं. ये ऐप संदिग्धो को ट्रैक करने में भी मदद करेगा. अब तक इस ऐप को 30 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. साथ ही बताया गया कि डीआरडीओ कोरोना को लेकर एक खास तरह का ग्लू तैयार कर रहा है. लेकिन इसे लेकर आगे जानकारी दी जाएगी. हर संस्थान इस वायरस को लेकर ऐसी ही चीजें बनाने में जुटा है.
मंत्रालय की तरफ से एक बार फिर बताया गया कि तबलीगी जमात में विदेश से आए लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि लगभग 360 विदेशी जो अपने देश वापस जा चुके हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जिन्होंने भी वीजा नियमों का उल्लंघन किया है, उन सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
टेस्टिंग को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि अब तक कुल 66 हजार लोगों की टेस्टिंग की गई है. टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो संयुक्त सचिव ने कहा, "टेस्टिंग में एक प्रोसेस और गाइडलाइन होती है. बिना किसी बात के टेस्टिंग नहीं कर सकते हैं. जहां से ज्यादा केस आ रहे हैं वहां ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. अगर जरूरत पड़ेगी तो सैंपलिंग को रिवाइव करेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)