advertisement
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) नासिक के लोगों के लिए बुधवार को 950 फ्लैटों के आवंटन के लिए लॉटरी निकालेगी. ये लॉटरी दादासाहेब गायकवाड़ ऑडिटोरियम में MHADA प्रमुख उदय सामंत की मौजूदगी में आयोजित की जाएगी.
म्हाडा के एक अधिकारी ने बताया, ''फ्लैट के आवंटन के लिए लॉटरी अप्रैल के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया. अब चुनाव खत्म हो गए हैं, ऐसे में लॉटरी का ड्रॉ बुधवार को किया जाएगा.'
लॉटरी में मिलने वाले फ्लैट साइज में अलग-अलग हैं. इनका कारपेट एरिया 20.60 वर्गमीटर से 70.68 वर्गमीटर है. इन फ्लैट की कीमत 8 लाख से 23 लाख रुपए के बीच हैं. आदगांव-मसरूल लिंक रोड पर वसंत पवार मेडिकल कॉलेज के पास MHADA परियोजना में 189 फ्लैट हैं, जिनका कारपेट एरिया 28.11 वर्गमीटर है और फ्लैट की कीमत 8.19 लाख रुपए है.
शहर के पथरडी इलाके में अंजना लॉन परियोजना में 184 अपार्टमेंट हैं. इसमें हर फ्लैट का कॉरपेट एरिया 70.68 वर्गमीटर है और लागत 23.26 लाख रुपए है.
112 अपार्टमेंट वाली तीन योजनाएं प्रत्येक शहर में आदगांव-मसरूल लिंक रोड और मखमलाबाद के पास हैं. फ्लैट के कारपेट एरिया 44 वर्गमीटर, 58 वर्गमीटर और 63 वर्गमीटर हैं. इसके अलावा MHADA की आवास परियोजनाएं पथरकी, मुरलीधर नगर, पथरडी, कालानगर में मसर्रत जैसे इलाकों में हैं.
इससे पहले, MHADA ने लोकसभा चुनावों से पहले फ्लैट को आवंटित करने की योजना की घोषणा की थी. साथ ही अपार्टमेंट के आवंटन के लिए लॉटरी की तारीख भी जारी कर दी गई थी. लेकिन लॉटरी के दिन से पहले चुनाव घोषित कर दिए गए, जिस वजह से फ्लैट की लॉटरी का ड्रॉ आगे बढ़ा दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)