advertisement
राजस्थान के नजदीक इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है. फिलहाल इस फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि यह मिग-21 राजस्थान के बीकानेर के नजदीक गिरा है. इसके अलावा विमान का पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. क्रैश होने से पहले ही पायलट इजेक्ट होकर सुरक्षित बाहर निकल गए थे.
फिलहाल खबर अपडेट हो रही है.
राजस्थान के बीकानेर में एयरफोर्स के इस फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वॉयरी होगी. जिसके बाद ही क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.
डिफेंस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि फाइटर जेट के क्रैश होने का कारण बर्ड हिट यानी किसी पक्षी का टकराना हो सकता है. शुरुआती इनपुट्स के आधार पर यह बयान दिया गया है. लेकिन पूरी जांच के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)